बिल्डर से परेशान होकर युवक द्वारा आत्महत्या

01 Dec 2023 14:58:19
 
s
 
कोंढवा, 30 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
कोंढवा इलाके में एक बिल्डर के यहां ड्राइवर और सुपरवाइजर का काम करने वाले एक युवक ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने के पहले युवक ने वीडियो बनाकर कहा कि मुझे बिना वजह ससुरालवालों के सामने अपमानित किया है, इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं. आत्महत्या करने वाले युवक का नाम तोहिद महमूद शेख (उम्र-26 वर्ष कोंढवा) है. इस मामले में अरबाज मोहम्मद अली मेमन के खिलाफ कोंढवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में तोहिद की पत्नी फबीहा तोहिद शेख (उम्र-23 वर्ष) ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
 
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तोहीद शेख को पिछले 4 साल से अरबाज मेमन ने नौकरी पर रखा था. 29 नवंबर को तौहीद शेख बिना परमिशन छुट्टी ले ली. अरबाज मेमन की मां को हॉस्पिटल ले जाना था. तोहिद के ऑफिस में नहीं आने पर उनके बीच विवाद हुआ. इसके बाद अरबाज मेमन ने तोहिद शेख के ससुर के सामने ही उसके साथ गाली-गलौज की. इसके साथ ही तोहिद ने आरोपी मेनन से पैसे उधार लिए हुए थे. इस पर मेनन ने उससे कहा कि या तो पैसे दे वर्ना नौकरी पर मत आ. इससे परेशान होकर तोहिद मेहमूद शेख ने गुरुवार की सुबह कौसरबाग में गैलेक्स प्रीमियम बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
 
वायरल वीडियो में यह कहा
आज मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं. इसके लिए एक कारण है. अरबाज मोहम्मद अली जिनके साथ मैं काम करता हूं. उसने मुझे बहुत प्रताड़ित किया. मेरी कोई गलती न होने पर भी उसने मुझे अपमानित किया और मेरे ससुरालवालों के सामने मुझे मां-बहन की गालियां दींं. वीडियो में बताया गया है कि इसके बाद उन्होंने मुझे धमकी दी कि तुम पुलिस कमिश्नर के पास जाओ या कहीं भी जाओ, कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता. इस वीडियो को शूट कर उसने आत्महत्या करते हुए कहा कि अल्लाह मुझे माफ कर देना.
Powered By Sangraha 9.0