ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज से शहर की हर गाड़ी की जांच

01 Dec 2023 14:07:46
 
t
 
पिंपरी, 30 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पिंपरी-चिंचवड़ ट्रैफिक पुलिस ने ‌‘वाहन निरीक्षण अभियान' शुरू किया है. इसके ट्रैफिक विभाग की 20 टीमें जगह-जगह जाकर गाड़ियों की जांच करेंगी. गाड़ियों चोरी और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर किये जाने वाले अपराधों को रोकने के लिए यह अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान की शुरुआत 1 दिसंबर से होगी. पिंपरी-चिंचवड़ में इंडस्ट्रियल कॉलोनियां और बड़े शैक्षणिक संस्थान हैं, इसलिए कई नागरिक शिक्षा, नौकरी और रोजगार के लिए महााष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों के लोग भी शहर में आए हैं. पिंपरी-चिंचवड़ शहर में बड़ी संख्या में गाड़ियों का उपयोग किया जाता है.
 
इसमें दोपहिया वाहनों का खूब इस्तेमाल हो रहा है. गाड़ियों की चोरी और फर्जी नंबर प्लेटों के उपयोग को देखते हुए तथा आपराधिक घटनाओं को रोकने और पता लगाने के उद्देश्य से पिंपरी-चिंचवड़ ट्रैफिक के माध्यम से ई-चालान प्रणाली के तहत बनाए गए नाकाबंदी ऐप के माध्यम से वाहनों की जांच की जा रही है. पिंपरी-चिंचवड़ ट्रैफिक शाखा के अंतर्गत 14 विभाग हैं. हर विभाग से 2 पुलिसकर्मियों की एक टीम तथा कुल 14 टीमें और पिंपरी-चिंचवड़ ट्रैफिक कंट्रोल सेल की 6 टीमें मिलाकर कुल 20 टीमें बनाई गई हैं. ये टीमें पिंपरी-चिंचवड़ शहर क्षेत्र में रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, शॉपिंग मॉल, स्कूल, फ्लाईओवर के नीचे वाली पार्किंग, सोसायटीज की पार्किंग, लावारिस वाहनों आदि की जांच टू-व्हीलर नाकाबंदी ऐप के जरिए करेंगी.
Powered By Sangraha 9.0