शिवाजीनगर, 30 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुणे मनपा के अतिक्रमण विभाग ने पुणे-कात्रजदेहू रोड बाईपास पर बाणेर में अवैध रूप से स्थापित आलीशान फर्नीचर दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की. इसमें कई दुकानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी यह है कि कात्रज-देहू रोड बाईपास पर बाणेर में हाइवे के किनारे अवैध रूप से कई फर्नीचर दुकानें स्थापित की गई हैं. इन दुकानों के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी. इसलिए यह दुकानदार मनपा को टैक्स भी नहीं दे रहे थे. यह आलीशान दुकानें हाइवे के किनारे स्थित हैं, इसलिए इस जगह पर अक्सर ट्रैफिक की समस्या रहती थी. इन अनधिकृत दुकानों को हटाने के लिए पुणे मनपा ने कुछ दिन पहले दुकानदारों को नोटिस जारी किया था.
लेकिन दुकानदारों ने उन नोटिसों पर अनदेखी की. नोटिस देने के बाद भी इन दुकानदारों ने प्रशासन की अवहेलना की, इसलिए मनपा ने एक्शन मोड़ में आकर यह कार्रवाई की. गुरुवार की सुबह पुणे मनपा के अतिक्रमण विभाग की एक टीम कार्रवाई करने हेतु रवाना हुई थी. अतिक्रमण विभाग ने सीधे जेसीबी चलाकर फर्नीचर दुकानों को जमींदोज करना शुरू कर दिया. मनपा की कार्रवाई शुरू होते ही कुछ दुकानदारों ने तुरंत दुकान का फर्नीचर हटाना शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने दबाव बनाने की कोशिश की. लेकिन मनपा द्वारा यह कार्रवाई बिना किसी दबाव के जारी रही. पाषाण मुंबई पुणे हाइवे पर अनाधिकृत शोरूम, फर्नीचर मॉल आदि पर निर्माण विकास विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की गई.
इस कार्रवाई में करीब 1 लाख वर्गफीट निर्माण कार्य तोड़ा गया. उक्त निर्माण रक्षा विभाग, एचईएमआरएल के प्रतिबंधित क्षेत्र में आता है. इस फर्नीचर मॉल की वजह से हाइवे पर ट्रैफिक की समस्या रहती थी. इस संबंध में एचईएमआरएल से शिकायत की गई थी. बताया जा रहा है की बाकी दुकानों पर अगले सप्ताह कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई जेडब्ल्यूए कटर मशीन, दो जेसीबी, गैस कटर, ब्रेकर, 15 बिगारी व पुलिसकर्मियों की टीम ने की. इस मौके पर हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन के प्रमुख वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे. उक्त कार्रवाई अधीक्षक अभियंता युवराज देशमुख, कार्यकारी अभियंता बिपिन शिंदे के मार्गदर्शन में उपअभियंता सुनील कदम, शाखा अभियंता राहुल रसाले और समीर गड़ई द्वारा पूरी की गई.