सूस रोड, 30 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
सीबीएससी साउथ डिवीजन 2 शूटिंग टूर्नामेंट (2023-24) में, मालपानी फाउंडेशन के ध्रुव ग्लोबल स्कूल, (सूस रोड) के उभरते खिलाडियों ने जोशीला प्रदर्शन करते हुए 13 स्वर्ण पदक जीते. वहीं अथर्व सिंह भदोरिया ने अंडर-17 लड़कों की व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की ट्रॉफी जीती. सीबीएससी साउथ डिवीजन शूटिंग प्रतियोगिता केरल के कोल्लम में संपन्न हुई. यह प्रतियोगिता 14, 17 और 19 वर्ष के लड़के और लड़कियों के लिए थी. इसमें अंडर-19 पीपी साइट एयर राइफल पुरुष गुट में मितेश वाघ (कक्षा 11वी), अनय खडसे और रिशान सर्वेक्षण (कक्षा 5वीं) ने स्वर्ण पदक जीते. अथर्व सिंह भदोरिया, सिद्धरचित पवार, शौर्य देउलकर ने अंडर-17 एयर पिस्टल पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक जीते. अंडर-14 पीपी साइट एयर राइफल पुरुष वर्ग में सिद्धार्थ बेडकीहाल, हर्षवर्द्धन शर्मा और कुशान पांडे ने स्वर्ण पदक जीते. अद्वैत गोडसे, अर्णव चव्हाण और वेदांत कान्हेरे ने अंडर-14 पिस्टल पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक जीते. ध्रुव ग्लोबल स्कूल के निदेशक यश मालपाणी और प्रिंसिपल संगीता राऊतजी ने खिलाड़ियों को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी. विद्यार्थियों में निशानेबाजी के प्रति रुचि विकसित करने के लिए शिक्षक अेिशनी गुंजाल, सोनाली परेराव एवं संध्या फरताडे ने प्रशिक्षण दिया.