मनपा का मैदान हॉर्स राइडिंग हेतु देने के विरोध में भूख हड़ताल

01 Dec 2023 14:13:37
 
h
 
चिखली, 30 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
नागरिकों के हक का मोशी, चिखली स्थित रिवर रेसीडेंसी मैदान हॉर्स राइडिंग (घुड़सवारी) के लिए देने के विरोध में शिवसेना (ठाकरे गुट) की महिला मोर्चा की उप-संगठक रूपाली आल्हाट अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चली गई हैं. इससे मैदान का विषय एक बार फिर चर्चा में आ गया है. आल्हाट मोशी-चिखली स्थित रिवर रेसीडेंसी श्रीराम चौक में भूख हड़ताल कर रही हैं. मनपा द्वारा वर्ष 2005 में चिखली में 1 हेक्टेयर जमीन खेल के मैदान के लिए आरक्षित की गई थी. 15 हजार 600 वर्ग मीटर का प्लॉट मनपा ने टीडीआर के बदले 2010 में मूल मालिक से ले लिया था. मैदान के बगल में चारदीवारी बनाकर मैदान को नागरिकों के लिए खोल दिया गया. इस क्षेत्र में बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट्स बने हैं.
 
यहां के युवा और बच्चे-बूढ़े इस मैदान का उपयोग पैदल चलने, दौड़ने, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन आदि के लिए करते थे. मनपा आयुक्त ने सभी के विरोध की अनदेखी करके थेरगांव स्थित कृष्णा सोशल सेवा प्रतिष्ठान को घुड़सवारी के लिए करार करके मुफ्त दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह संस्था घुड़सवारी के लिए प्रति व्यक्ति 8 से 10 हजार रुपये वसूलेगी. रुपाली आल्हाट ने कहा कि खास जगह मनपा के जरिए संस्था के नाम पर कम किराये पर लेकर बड़ा आर्थिक फायदा उठाया जा रहा है. इस मैदान के किनारे 4-5 बड़े स्कूल हैं. इनसे एग्रीमेंट करके यह डुप्लीकेट एशियन सिल्वर मेडलिस्ट 15 हजार के किराए में लाखों रुपए कमाएगा और यहां के निवासी टैक्स देते रहेंगे. बदले में लोगोंं के पास न मैदान है, न बगीचा और न ही सुविधाएं. तो क्या आप पैसा वसूल रहे हैं.
Powered By Sangraha 9.0