पुणे, 30 नवंबर (गजानन शुक्ला द्वारा)
शहर में सूदखोरों की तादाद बढ़ रही है. हाल ही में केशवनगर मुंढवा के राम भोसले (उम्र-51 वर्ष) ने साहूकारों की धमकी के बाद फांसी लगा ली. इसलिए एक बार फिर शहर में चल रहा अवैध सूदखोरी का मामला उजागर हुआ है. आम नागरिकों की आर्थिक तंगी और कमजोरी का फायदा उठाकर शहर में पनप रहे अवैध सूदखोर कई लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं. भले ही वे दी गई रकम पर दस- बीस गुना ब्याज वसूल लें, लेकिन स्थिति यह है कि इन साहूकारों की भूख नहीं रुकती. इसके चलते कई लोग डिप्रेशन में आकर आत्महत्या का रास्ता अपना चुके हैं. पिछले साल पुणे पुलिस ने शहर में अवैध साहूकारी कर गरीबों को लूटने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया था.
अवैध साहूकारों के खिलाफ 50 मामले दर्ज किए गए और 76 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस साल नवंबर के अंत तक सूदखोरों से जुड़े 17 मामले दर्ज किए गए हैं और 25 सूदखोरों को गिरफ्तार किया गया है. आंकड़ों से पता चलता है कि कुल मिलाकर पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष साहूकारों पर की जाने वाली कार्रवाई में कमी आई है. पुलिस ने नागरिकों से भी आगे आने और अवैध साहूकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का आग्रह किया है. जैसे-जैसे शहर का विस्तार होता है, कई छोटे व्यवसायी लोगों को ब्याज में पैसे देते है और फिर अपनी इच्छानुसार पैसे वसूलते है. पिछले कुछ दिनों में इस अवैध साहूकारी से कुछ गंभीर अपराधों को भी अंजाम दिया गया है. ऐसे प्रकार उपनगरीय क्षेत्रों में अधिक देखे जाते हैं.
इसलिए पुलिस आयुक्त ने दोनों फिरौती निरोधक दस्तों को अवैध सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. शिकायत के लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. इसके अनुसार दोनों टीमों से अवैध सूदखोरों की जानकारी ली गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इस बीच यह देखा गया है कि नागरिक अभी भी अवैध साहूकारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. इसलिए नागरिकों को बिना डरे आगे आकर शिकायत करनी चाहिए. साथ ही अगर कोई साहूकार परेशान कर रहा है तो भी पुलिस ने क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर से 9145003100 नंबर और इस नंबर के व्हाट्सएप पर इसकी जानकारी देने की अपील की है.