दस सालेों से बंद नासिक फाटा का रैम्प खोला जाएगा

01 Dec 2023 13:56:27
 
1
 
पिंपरी, 30 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
कासारवाड़ी में बनाये गये दो मंजिला फ्लाईओवर के कारण नासिक फाटा चौक पर ट्रैफिक जाम का मसला हल होने और यह चौराहा सिग्नल फ्री होने का दावा किया जा रहा था. हादसे के कारण फ्लाईओवर पर बनाया गया रैंप बंद कर दिया गया था. 10 साल से बंद पड़े इस रैंप को अब ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा. हालांकि मनपा अधिकारियों ने बताया कि यह चौराहा सिग्नल फ्री नहीं होगा. नासिक फाटा में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए 125 करोड़ रुपए खर्च कर इस भारतरत्न जे.आर. डी. टाटा दो मंजिला फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है. इससे यातायात सुचारू करने में मदद मिली.
 
इस पुल का उपयोग कासारवाड़ी से भोसरी की ओर, भोसरी से सीधे पिंपले गुरव तक और पिंपले गुरव से भोसरी की ओर जाने के लिए किया जाता है. यह शहर का एकमात्र पुल है, जो रेलवे ट्रैक के साथ नदी को पार करता है. यह पुल मुंबई-पुणे हाइवे पर है और इस हाइवे पर चलने वाली गाड़ियों की संख्या भी अधिक है. यह दावा किया गया था कि यह पुल इस सड़क को सिग्नलफ्री कर देगा. हालांकि, वहां अभी भी वाहनचालकों को सिग्नल खुलने तक रुकना पड़ता है. इस पुल के सभी रैंप को पूरा करके खोलने की मांग की गई थी. इसी के अनुरूप मनपा ने शेष कार्य कराए हैं. उन्होंने इससे संबंधित पत्र भेजकर भोसरी परिवहन विभाग को अवगत करा दिया है, इसलिए यह रैंप जल्द ही खोला जाएगा.
 
ट्रैफिक जाम का मसला हल होगा
नासिक फाटा चौराहे पर होने वाले ट्रैफिक जाम से सभी अवगत हैं. गाड़ी चालकों को यहां काफी देर तक सिग्नल खुलने का इंतजार करना पड़ता है. रैम्प होने के बावजूद उसका इस्तेमाल न होने से इस सड़क पर प्रेशर पड़ रहा है. वैसे अधिकारियों ने भले ही यह कहा है कि यह चौराहा सिग्नलफ्री नहीं होगा, इसके बावजूद रैम्प के खुलने पर ट्रैफिक जाम का मसला काफी हद तक हल होगा.
Powered By Sangraha 9.0