राज्य स्तरीय जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट में रयान क्लब ने बाजी मारी

01 Dec 2023 15:14:58
 
fo
 
तलेगांव दाभाडे, 30 नवंबर, (आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
तलेगांव दाभाड़े (पुणे) के रयान स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट के सात में से छह ग्रुपों में शानदार प्रदर्शन किया और शीर्ष चार सर्वश्रेष्ठ टीमों में जगह बनाई. 7 वर्ष आयु वर्ग में रेयान क्लब की टीम ने खिताब जीता. वेस्टर्न इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन महाराष्ट्र और मुंबई और सतारा डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन की मंजूरी से रयान स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट रविवार (26 नवंबर) को पंचगनी में आयोजित किया गया था. इसमें प्रदेश की 49 टीमों ने भाग लिया. राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मनोज स्वामी ने बताया कि इस वर्ष बालिका टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
 
प्रतियोगिता का उद्घाटन संजीवनी विद्यालय के प्रबंधक आर.एस. देशमुख, प्रिंसिपल क्लारास्टा डी सिल्वा, प्रिंसिपल धनंजय सिरूर के हाथों किया गया. इस अवसर पर प्रतियोगिता आयुक्त फारूक शेख, फुटबॉल खिलाड़ी नितिन भिलारे, महेंद्र सावंत, सचिन कांबले, मनोज स्वामी, मार्गरेट स्वामी उपस्थित थे. रैफरी के रुप में संतोष कांबले , महेश हुल्लेकर , हरजीत गुराई , सारंग जथार, हर्षद जाधव संकेत चव्हाण, गौरव कटाले ने रेफरी के रूप में काम किया. विजेताओं को कप,मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
 
प्रतियोगिता के परिणाम गु्रप वाइज
(7 साल) : रयान स्पोर्ट्स अकादमी, पुणे (विजेता), शालोम इंटरनेशनल स्कूल पचगनी (उपविजेता)
(9 वर्ष) : विजन स्पोर्ट्स अकादमी पुणे, रयान स्पोर्ट्स अकादमी, बिलिमोरिया स्कूल पंचगनी.
(11 वर्ष) : विजन स्पोर्ट्स अकादमी ; बिलिमोरिया स्कूल ; क्रीड़ा भारती अकादमी सोलापुर ; फलटन जिमखाना ; रयान स्पोर्ट्स अकादमी.
(13 वर्ष) : स्टेपओवर पुणे, गुलमोहर स्पोर्ट्स क्लब अहमदनगर, सातारा जिमखाना, विजन अकादमी.
(15 वर्ष) : गुलमोहर स्पोर्ट्स क्लब, न्यू इंग्लिश स्कूल सातारा, क्रीड़ा भारती अकादमी सोलापुर, रयान स्पोर्ट्स क्लब.
(17 वर्ष) : बोल्ड्स फुटबॉल क्लब, यूनाइटेड एफसी सतारा, सतारा जिमखाना, रयान स्पोर्ट्स क्लब.
(15 से 19 वर्ष की लड़कियां) : अशोका एफ.सी. पुणे, बिलिमोरिया स्कूल पंचगनी, फलटन जिमखाना, रयान स्पोर्ट्स क्लब.
Powered By Sangraha 9.0