युवाओं को राम से जोड़ने का अग्रवाल समाज का एक प्रयास

प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ‘अपने अपने राम" कार्यक्रम में कहेंगे श्रीराम कथा

    10-Dec-2023
Total Views |

apne 
 
 
 
बहुत वर्ष पहले प्रसिद्ध गायक अनूप जलोटा ने अपने भजनों से हमें रामभक्ति में लीन कर दिया था. वह आज तक है.
 
उन्होंने कहा था,
मेरे मन में राम, तन में राम रोम-रोम में राम है,
राम सुमीरले,
ध्यान लगा ले छोड़ जगत के काम,
बोलो राम, बोलो राम, बोलो राम,राम, राम. राम
हमारी आस्था है, राम ही विश्वास है, राम युग पुरुष भी है और पुरुषोत्तम राम से साधना भी मिलती ह, संस्कार भी. हर बार हम राम का स्मरण करते हैं. वे आराध्य भी हैं और आराधना भी. राम का जीवन चित्र और चरित्र हमें सदा ही प्रेरित करता रहा है. सीख देता रहा है. मानो जीने की राह और चाह आसान करता रहा है. किंतु समय के साथ हमारा युवा वर्ग इन धार्मिक आचरण और परायण से भी दूर होता जा नजर आ रहा है. इनकी धर्म-कर्म में आस्था और रुचि न के बराबर है. ऐसे में अग्रवाल समाज के कुछ युवाओं ने इसमें पहल की है और एक अनूठा आयोजन करने की सोची है, उन्होंने देखा हमारा देश सनातनी है हिंदूत्व व राम को प्राधान्य देता है और अब तो वर्षों की लड़ाई समाप्त होकर अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य व कल्पना से परे सुंदर मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. जो हिंदू की आस्था का जीता- जागता उदाहरण है. तो क्यूं ना राम कथा को आज के परिवेश में नए युग के रुप रंग में ढालते हुए युवाओं को राम से, धर्म से जोड़ने का एक प्रयास किया जाए.
 
रामकथा से मिलने वाली शिक्षा प्रेरणा अगर डॉ. कुमार विश्वास जैसे विश्वविख्यात अपनी ओजस्वी वाणी से लोगों को मंत्र मुग्ध करने वाले कवि, साहित्यिक प्रगाढ़ विचारक के मुख से ‘अपने-अपने राम' का आयोजन किया जाए. इस कार्यक्रम का आयोजन के लिए अग्रवाल समाज पुणे के हर विभाग में बैठकों का आयोजन किया गया. जिसमें बहुत से हाथ स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग हेतु आगे आए क्योंकि ऐसा कोई भी अच्छा कार्य हो और अग्रवाल समाज पीछे रह जाए. ऐसा हो ही नहीं सकता. इस आयोजन के लिए पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, फेडरेशन, लोनावला तक अग्रवाल समाज की सारी इकाइयां जुड़ गईं.
 
इनके साथ ही अग्रवाल क्लब, ब्रदरहुड क्लब, एस क्लब, माया, महिला मंडल और युवा क्लब भी इससे जुड़ गए. अब इस राम कथा का भव्य आयोजन पुणे के एसएसपीएमएस कॉलेज के ग्राउंड में 15 से 17 दिसंबर रोज शाम 5 से 8 बजे तक होने जा रहा है. ‘अपने-अपने राम' एक एक संगीतमय यात्रा है. जिसे सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास और उनके 24 साथी प्रस्तुत करेंगे. यह आयोजन निःशुल्क है लेकिन इसके लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक है. इस कार्यक्रमों के आयोजकों ने अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का उपयोग करें और वाहन कम से कम लेकर आएं. कार्यक्रम स्थल के सामने ही मेट्रो स्टेशन है. प्रेक्षकों के लिए खानपान हेतु सशुल्क व्यवस्था की गई
शब्दांकन-द्वारकाप्रसाद जालान