पुणे, 15 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
मुंबई उच्च न्यायालय, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ स्तर दिवानी न्यायाधीश और कौटुंबिक न्यायाधीश के तबादलों के आदेश जारी किए हैं. जिसके तहत पुणे जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर एमके महाजन की नियुक्ति की गई है. मुंबई हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल आर. एन.जोशी ने गुरुवार को इस बारे में आदेश जारी किया है. इसके साथ ही पुणे फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश एच.बी. गायकवाड़ की रत्नागिरि के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रुप में नियुक्ति की गई है. महेंद्र के. महाजन (एमके महाजन) का मूलगांव जलगांव जिले का जामनेर है. इनका जन्म 27 मई 1966 को हुआ था. इनकी प्राथमिक और महाविद्यालयीन शिक्षा जामनेर में पूर्ण हुई. इसके बाद इन्होंने लॉ की डिग्री जलगांव के एम.एस.मणियार लॉ कॉलेज से प्राप्त की.
इसके बाद सन् 1988 से महेंद्र के. महाजन ने दिवानी और फौजदारी वकील के रुप में प्रैक्टिस अपने मूल गांव जामनेर से की. सन् 1997 में एपीएस के द्वारा इनकी नियुक्ति हुई 1997 से 2008 तक महाजन ने सहायक रकारी वकील के रुप में वाशिम, जामनेर और धुले में कार्य किया. महेंद्र महाजन 2 मई 2008 को जिला न्यायाधीश के रुप में चंद्रपुर में नियुक्त हुए. उन्होंने नांदेड़ में जिला न्यायाधीश, मुंबई में औद्योगिक न्यायायल में सदस्य के रुप में, मुंबई में शहर दिवानी और सत्र न्यायालय (एसीबी, विशेष न्यायालय) और मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, नागपुर में प्रशासकीय न्यायाधीश के रुप में कार्य किया. इसके बाद 29 मई 2018 में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश बुलढाणा में उनकी नियुक्ति हुई. वे 28 जुलाई 2021 तक बुलढाणा में रहे तथा 29 जुलाई 2021 से 30 नवंबर 2021 तक रजिस्ट्रार (जांच-1), हाईकोर्ट मुंबई में कार्यरत रहे. इसके बाद उनकी नियुक्ति मुंबई की स्मॉल कॉस कोर्ट में नियुक्ति की गई. इसके बाद 26 मई 2022 में महेंद्र महाजन की धर्मादाय आयुक्त के रुप में नियुक्ति की गई थी.