सिंहगढ़ किले के दरवाजे की मरम्मत का कार्य होगा

बुनियादी सुविधाओं और किले के विकास के लिए पौने चार करोड़ रुपयों का फंड मंजूर

    16-Dec-2023
Total Views |
 
si
 
पुणे, 15 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
बार बार होने वाली दुर्घटनाओं से त्रस्त पर्यटकों और विक्रेताओं को अब राहत मिलेगी. सिंहगढ़ किले के कल्याण दरवाजे की मरम्मत कार्य को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है. यह मरम्मत का काम अगले सप्ताह शुरू हो जाएगा. सिंहगढ़ किले में पर्यटकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने और किले के विकास के लिए क्षेत्रीय पर्यटन विकास योजना के तहत पौने चार करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है. राज्य सरकार के पुरातत्व विभाग की ओर से इस फंड से ढहे हुए क्षेत्र और अन्य मरम्मत कार्य कराए जाएंगे. कई महीनों से मरम्मत का काम रुका हुआ था. आख़िरकार, वास्तविक काम अब शुरू किया जाएगा. इसके लिए नांदेड़ जिले के डेगलूर से चिरेबंदी पत्थर लाए गए हैं.
 
पुरातत्व विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विलास वाहणे ने कहा, किले की गिरी हुई दीवारें और किलेबंदी के साथ-साथ कल्याण दरवाजे की भी मरम्मत की जाएगी. चूना पत्थर का निर्माण शिवकालीन निर्माण शैली में किया जाएगा. यहां लगभग बारह मीटर लम्बाई का एक मूल चौथरा है. इसलिए नींव से ही पत्थर का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा अन्य जरूरी मरम्मत कार्य भी कराए जाएंगे. विधायक भीमराव तापकीर ने छत्रपति शिवाजी महाराज, नरवीर तानाजी मालुसरे और वीर मावला की वीरता की विरासत को संरक्षित करने और सिंहगढ़ के ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित करने के साथ-साथ पर्यटकों को सुरक्षा और बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित किया है.
 
विधायक तापकीर के प्रयासों से क्षेत्रीय पर्यटन विकास योजना के तहत पहली बार सिंहगढ़ के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि स्वीकृत की गई है. तोपों वाला एक पहाड़ी किला कल्याण दरवाजे का निरीक्षण करते समय दरवाजे के बुर्ज में दो तोप के गोले मिले. तोपों के गोलों को बाहर निकालकर उनकी मरम्मत कराई जाएगी. अधिकारी एक ऊंचे शिखर पर मुश्किल दरवाजे में तोप के गोले देखकर आश्चर्यचकित रह गए. यहां पर दुश्मनों की तोपों की बमबारी के निशान मिल रहे हैं, लेकिन सिंहगढ़ जैसे अभेद्य पहाड़ी किले की दीवार में तोप के गोले मिलने पर पुरातत्व विभाग ने आश्चर्य जताया है.
 
और धनराशि प्राप्त करने प्रयास जारी कल्याण दरवाजे की मरम्मत के साथ-साथ किले में ऐतिहासिक स्थलों का संरक्षण एवं संरक्षण किया जाए. पर्यटकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. इसके लिए क्षेत्रीय पर्यटन योजना से धनराशि प्राप्त हो गई है. विभिन्न योजनाओं के तहत किले के विकास के लिए आवश्यक धनराशि प्राप्त करने के प्रयास जारी हैं.
                                                                                                - भीमराव तापकीर (विधायक, खड़कवासला निर्वाचन क्षेत्र)