छत्रपति संभाजीनगर, 20 दिसंबर (आज का आंनद न्यूज नेटवर्क)
मराठवाड़ा के प्रशंसकों के लिए दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ फिल्में लाने के लिए नौवें अजंता एलोरा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की घोषणा की गई है. यह महोत्सव मंगलवार 3 जनवरी से रविवार 7 जनवरी तक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों की उपस्थिति में आईनॉक्स थिएटर, प्रोजोन मॉल छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित किया जाएगा. इसमें दुनिया भर की 55 फिल्में दिखाई जाएंगी. फिल्म महोत्सव का उद्घाटन समारोह बुधवार को होगा. यह 03 जनवरी 2024 को शाम 6.30 बजे रुक्मिणी ऑडिटोरियम, एम.जी.एम परिसर, छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित किया जाएगा.
महोत्सव का उद्घाटन प्रसिद्ध हिंदी फिल्म निर्देशक आर. बाल्की करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रधान सचिव अपूर्व चंद्रा (आईएएस), प्रसिद्ध हिंदी फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा रहेंगे. इस वर्ष का ‘पद्मपानी लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार' प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक पद्मश्री जावेद अख्तर को उनके भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा. इनके अलावा एनएफडीसी के महाप्रबंधक डी. रामकृष्णन, जिला कलेक्टर आस्तिककुमार पांडे, समन्वय समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर कागलीवाल, एम.जी.एम वेिशविद्यालय के कुलाधिपति अंकुशराव कदम, कुलपति डॉ. विलास सपकाल, महोत्सव निदेशक अशोक राणे, महोत्सव कलात्मक निदेशक चंद्रकांत कुलकर्णी, रोजोन सेंटर निदेशक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल आर. सोनी, आईनॉक्स के सिद्धार्थ मनोहर उपस्थित रहेंगे.
यह आयोजन नाथ समूह, महात्मा गांधी मिशन और यशवंतराव चव्हाण केंद्र जिला केंद्र छत्रपति संभाजीनगर द्वारा प्रस्तुत और मराठवाड़ा कला संस्कृति और फिल्म फाउंडेशन द्वारा महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से संपन्न हो रहा है. इस महोत्सव का प्रोजोन मॉल ने विशेष समर्थन दिया है. इसके साथ ही एनएफडीसी और महाराष्ट्र सरकार के सांस्कृतिक मामलों के विभाग द्वारा कोप्रजें ट किया है. इस महोत्सव की समन्वयक समिति में समन्वय समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर कागलीवाल, मुख्य मार्गदर्शक अंकुशराव कदम, सचिन मुले, सतीश कागलीवाल, महोत्सव निदेशक अशोक राणे, कलात्मक निदेशक चंद्रकांत कुलकर्णी, डॉ. अपर्णा कक्कड़, आकाश कागलीवाल, डॉ. आशीष गाडेकर, फेस्टिवल ऑर्गेनाइजर नीलेश राऊत, क्रिएटिव डायरेक्टर जयप्रद देसाई, ज्ञानेश जोटिंग, शिव कदम, सुहास तेंदुलकर, डॉ. रेखा शेलके, प्रो. दासू वैद्य, डॉ. प्रेरणा दलवी, डॉ.आनंद निकालजे, शिवशंकर फाल्के, सुबोध जाधव, नीना निकालजे, डॉ. कैलास अंबुरे, निखिल भालेराव, अमित पाटिल, किशोर निकम, अजय भावलकर, नीता पंसारे, नीलिमा जोग आदि शामिल हैं.
मराठी सिनेमा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का उद्देश्य
अब तक की सर्वश्रेष्ठ वेिशस्तरीय फिल्में छत्रपति संभाजीनगर के प्रशंसकों, फिल्म निर्देशकों, तकनीशियनों, कलाकारों और युवा पीढ़ी के फिल्म प्रेमियों तक पहुंचनी चाहिए और फिल्म की संवेदनशीलता को कलात्मक और तकनीकी स्तर पर मजबूत और समृद्ध किया जाना चाहिए साथ ही वर्तमान मराठी सिनेमा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे, इस महोत्सव के आयोजन के पीछे यही उद्देश्य है. महोत्सव का समापन समारोह रविवार को होगा.
7 जनवरी 2024 को शाम 7 बजे आइनॉक्स रोजोन मॉल में आयोजित किया जाएगा. समापन समारोह प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की प्रमुख उपस्थिति के साथ संपन्न होगा. इसके अलावा विशेष पुलिस महानिरीक्षक छत्रपति संभाजीनगर परिक्षेत्र ज्ञानेेशर चव्हाण, मनपा आयुक्त जी. श्रीकांत एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे. फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रतिनिधियों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है और दुनिया और देश के सर्वश्रेष्ठ सिनेमा प्रेमी इसे देख सकें, इसके लिए कैटलॉग शुल्क रु. 550 प्रतिनिधि पंजीकरण शुरू हो गया है और फिल्म प्रेमी वेबसाइट www.aifilmfest.in पर ऑनलाइन प्रतिनिधि पंजीकरण कर सकते हैं.