पुणे में 26वें लॉयर्स नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

25 Dec 2023 10:55:25
 
aaa
 
 
 
पुणे, 24 दिसंबरः (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
नेशन वाइड लॉयर्स क्रिकेट एसोसिएशन और पुणे बार एसोसिएशन के सहयोग से पुणे में पहली बार 26वें लॉयर्स नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. टूर्नामेंट में 12 राज्यों की टीमें और 200 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें देश के सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट्स के न्यायाधीश और वकील शामिल होंगे. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के संचालक एड. उमेश चांडोले, एड. गुरु कालोखे और एड. विवेक देशमुख ने बताया कि यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता पिछले 25 वर्षों से देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित की जा रही है. देश के न्यायाधीशों और वकीलों से जुड़ी यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता पहली बार महाराष्ट्र में आयोजित की जा रही है और इस प्रतियोगिता की मेजबानी का गौरव पुणे शहर को मिला है.
 
इस टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों के 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.उमेश चांडोले ने बताया कि, लॉयर्स नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट टी-20 ओवर का होगा और यह टूर्नामेंट 25 से 29 दिसंबरः तक आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट के मैच पुणे के डेक्कन जिमखाना क्लब, शिंदे हाईस्कूल ग्राउंड- सहकारनगर, मोशी के हजारे स्पोर्ट्स क्लब और चिंचवड़ के वेरॉक दिलीप वेंसरकर क्रिकेट अकादमी में होंगे. टूर्नामेंट के मैच सीरीज और नॉक-आउट चरण में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट वेनकैब और नेशनल एग्स कोऑर्डिनेशन कमेटी (एनईसीसी) द्वारा प्रायोजित है.
 
सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट टीम, उड़ीसा हाईकोर्ट टीम, पांडिचेरी हाईकोर्ट टीम, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट टीम, चेन्नई हाईकोर्ट टीम, केरल हाईकोर्ट टीम, कर्नाटक हाईकोर्ट टीम, इलाहाबाद हाईकोर्ट टीम, तेलंगाना हाईकोर्ट टीम, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट टीम और मेजबान महाराष्ट्र हाईकोर्ट टीम जैसी 12 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. उमेश चांडोले ने बताया कि, टूर्नामेंट का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश उज्ज्वल भुय्या और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे. इस मौके पर बॉम्बे हाईकोर्ट के जज गड़करी, मोदक, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज के. विजय, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और विधायक रोहित पवार और एड. राजेंद्र उमाप व अन्य मौजूद रहेंगे.
Powered By Sangraha 9.0