जैन साधुओं का उत्साहपूर्वक स्वागत

29 Dec 2023 14:17:38
 
ja
 
गुरुवार पेठ, 28 दिसंबर (आ.प्र.)
 
श्री पोर्शनाथ भगवान जन्म एवं दीक्षा कल्याणक, पौष दशमी अठ्ठम तप आराधना के अवसर पर गुरु भगवंत प.पू. आचार्य श्री अक्षयबोधि सूरेीशरजी म.सा., प.पू. आचार्य श्री महाबोधि सूरेीशरजी म.सा., 180 व्रतधारी दिव्य तपस्वी प.पू. आचार्य श्री हंसरत्न सूरेीशरजी म.सा. आदि ठाणा का पुणे में बैंडबाजा और ढोल की धुन के साथ भव्य स्वागत किया गया. शीतला चौक से प्रारंभ हुई यह स्वागत जूलूस श्री गोड़ी पोर्शनाथ जैन मंदिर पर संपन्न हुआ. गुरु भगवंत का गोड़ी पोर्शनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश जैन बंधुओं के स्वागत के साथ संपन्न हुआ. नवकार मंत्र के साथ गुरु भगवंत के मांगलिक प्रवचन का समापन हुआ. इस अवसर पर श्री गोड़ी पोर्शनाथ जैन मंदिर मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी भरतभाई शाह, भूपेन्द्र शाह, सुधीरभाई शाह, राजीव शाह, चिराग दोशी, अशोकभाई शाह, धीरूभाई शाह समेत गणमान्य उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0