इस साल 90 हजार घरों की बिक्री : रणजीत नाईकनवरे

30 Dec 2023 14:29:54
 
ho
 
पुणे, 29 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
सन्‌‍ 2023 कोरोना काल में प्रभावित हुए निर्माण क्षेत्र को बूस्टर देने वाला वर्ष साबित हुआ है. पिछले साल की तुलना में जारी वर्ष में पुणे शहर में 90 हजार घर बिके हैं. क्रेडाई पुणे मेट्रो के अध्यक्ष रणजीत नाईकनवरे ने जानकारी दी है, कि वर्ष 2019 की तुलना में यह वृद्धि 90 प्रतिशत है. वर्ष 2023 पुणे डिवीजन में निर्माण व्यवसाय क्षेत्र के लिए भी फलदायी रहा है. इस वर्ष के दौरान, पुणे शहर का रियल एस्टेट बाजार भारत के अन्य मेट्रो शहरों की तुलना में एक किफायती और पसंदीदा विकास बाजार के रूप में उभरा. इस बारे में नाईकनवरे ने कहा, पिछले एक साल में पुणे शहर का रियल एस्टेट बाजार भारत के अन्य मेट्रो शहरों की तुलना में सबसे तेजी से बढ़ने वाला और सबसे किफायती रियल एस्टेट बाजार बनकर उभरा है.
 
पुनर्बिक्री को छोड़कर पुणे रियल एस्टेट बाजार में 90 हजार से अधिक घर बेचे गए हैं. वर्ष 2019 की तुलना में इसमें 90% की बढ़ोतरी भी देखी गई है. इसका मतलब है कि पुणे रियल एस्टेट बाजार ने पिछले साल सहित पिछले 4 वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है. वर्ष 2019 और वर्ष 2023 पर गौर करें तो वर्ष 2023 में पुणे शहर में 90 हजार से ज्यादा घर बिके. इसका मतलब है कि प्री-कोविड अवधि की तुलना में वर्ष 2023 की पहली छमाही में घरों की बिक्री में 40% की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही वर्ष 2023 की तुलना में पुणे में बिकने वाले घरों की औसत कीमत 63 लाख है, जो वर्ष 2019 की तुलना में 37% अधिक है. इसके अलावा, वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2023 में 1 करोड़ रुपये की कीमत वाले घरों की बिक्री में 250% की वृद्धि हुई है.
 
निर्माण क्षेत्र में निवेश बढ़ने की उम्मीद
आने वाले वर्ष में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, वैकल्पिक निवेश कोष और आंशिक निवेश से निर्माण व्यवसाय क्षेत्र में कई अवसर प्रदान होते नजर आ रहे हैं. को-वर्किंग, को-लिविंग, वेयरहाउसिंग, प्लॉटिंग, सेकंड होम्स और किराए पर दी जाने वाली जगह की दृष्टि में भी निवेश बढ़ने की उम्मीद है.
                                                                                                                  - रणजीत नाइकनवरे (अध्यक्ष - क्रेडाई पुणे मेट्रो)
Powered By Sangraha 9.0