गीता धर्म मंडल के शताब्दी महोत्सव में 11 हजार लोगों द्वारा सामूहिक गीता पाठ

    04-Dec-2023
Total Views |
 
geeta
 
पुणे, 3 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
गीता धर्म मंडल पुणे द्वारा संगठन के शताब्दी महोत्सव के अवसर पर रविवार को गीता पाठ महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस महायज्ञ में दुनिया भर से 10 हजार 800 साधकों ने भाग लिया. इन सभी साधकों ने श्रीमद्भगवगीता के पूरे 18 अध्यायों का लगातार जाप किया. इन साधकों में से ढाई हजार साधकों के गीता को अध्याय कंठस्थ थे. इस अवसर पर सभी साधकों का स्वागत करते हुए गीता धर्म मंडल के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. मुकुंद दातार ने कहा कि आज इस धरती पर भक्ति का सागर उमड़ पड़ा है. उन्होंने यह भी कहा कि गीता धर्म मंडल द्वारा यह पहला प्रयास है और सभी साधकों की सहज प्रतिक्रिया के कारण यह पूर्ण रूप से सफल रहा है.
 
एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की डॉ. चित्रा जैन ने बताया कि 10 हजार से अधिक साधकों द्वारा एक ही स्थान पर गीता पाठ करना एक रिकॉर्ड है और इसे एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. इस मौके पर डॉ. जैन द्वारा अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. मुकुंद दातार, कार्यवाह विनया मेहेंदले, सहकार्यवाह प्राचार्य मुकुंद कोंढवेकर, शताब्दी महोत्सव के संयोजक ह.भ.प. मोरेेशर बुवा जोशी और अन्य सभी पदाधिकारियों को एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पुणे पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, उपायुक्त श्री संदीप गिल, डॉ. देगलुरकर, प्रो. मेधा कुलकर्णी, हेमंत रासने, प्रदीप गारटकर, अभय माटे आदि गणमान्य उपस्थित थे. पदाधिकारी विनया मेहेंदले ने उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.