शिवाजीनगर, 3 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
चार राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार (3 दिसंबर) को घोषित किए गए. उन राज्यों के संपर्क में रहने वाले कुछ पुणे निवासियों से संपर्क करते हुए दै. ‘आज का आनंद' ने स्थानीय मुद्दे, चुनाव की अहम बातें समझने का प्रयास किया. इसमें मुख्य रूप से वहां प्रचार के मुद्दे, नतीजों की भविष्यवाणी, मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित नाम और आगामी लोकसभा चुनाव पर असर के बारे में जानने की कोशिश की गई. इस पहल के लिए समस्त राजस्थानी समाज संघ, पुणे के अध्यक्ष मगराज एम. राठी, ‘भारत भारती' संस्था की ओर से अचल जैन (अध्यक्ष, पुणे शहर) धर्में द्र सिंह (सचिव, महाराष्ट्र), किरण भाटिया (सचिव, पुणे शहर), समीर पंड्या (व्यवस्थापन, पुणे शहर) और यशवंत यादव ने विशेष सहयोग दिया. लोगों का कहना है कि सभी राज्यों में मतदाताओं ने स्पष्ट जनादेश दिया. कहीं कोई भ्रम की स्थिति नहीं रही. इससे एक स्थिर सरकार सत्ता में आएगी. विशेष रूप से यह प्रतिक्रिया व्यक्त की गई कि इससे राज्यों का विकास तेजी से हो सकेगा.
केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार से रुकी हुई योजनाएं पूरी होंगी
मैं पुणे में व्यवसाय, बैंकिंग और सामाजिक क्षेत्र में 35 वर्षों से काम कर रहा हूं. राजस्थान के पचपदरा, बाड़मेर, जोधपुर के विधानसभा क्षेत्रों से लगातार संपर्क में रहता हूं. राजस्थान में रुका हुआ विकास, रुकी हुई बड़ी परियोजनाएं प्रचार का मुद्दा बनीं. प्रचार में हवाई अड्डा, रिफाइनरी, मेडिकल कॉलेज, जल परियोजनाएं अहम मुद्दे थे. ऐसा लग रहा है कि ये रुकी हुई योजनाएं अब पूरी हो जाएंगी, क्योंकि, अब केंद्र और राज्य में भी बीजेपी की सरकार है.वहां के विधानसभा क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होना, स्कूलों और कॉलेजों की कमी, ये वहां के प्रचार के स्थानीय मुद्दे थे. मेरा अनुमान है कि गजेंद्रसिंह शेखावत, ओम बिरला और प्रतापपुरीजी महाराज इन में से कोई एक मुख्यमंत्री बनेगा. इस चुनाव परिणाम का श्रेय राजस्थान की जनता को देना होगा.
ऐसा लगता है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे भी ऐसे ही होंगे. क्योंकि, अगले पांच साल तक राज्य में डबल इंजन की सरकार रहेगी तो विकास हो सकता है. राजस्थान भारत का एक ऐसा राज्य है, जहां दूसरी दुबई बन सकती है. राजस्थान में हर चीज का खजाना है. इसमें तेल, गैस, सौर, ग्रेनाइट, संगमरमर है और यह सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र है. इसलिए राजस्थान के नागरिकों और सभी प्रवासी राजस्थानी भाइयों को उम्मीद है कि नई सरकार इन सभी मुद्दों का समाधान करेगी. विशेषकर प्रवासी राजस्थानी भाइयों के लिए और अधिक काम किया जाएगा और उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा. नये प्रोजेक्ट, नये निवेश आयेंगे. यात्रा की सुविधा मिलेगी. रेल और हवाई कनेक्टिविटी बढ़ेगी तो पर्यटक बढ़ेंगे. इससे राज्य की आय में वृद्धि होगी और राज्य का विकास भी संभव हो सकेगा.
- मगराज एम. राठी (अध्यक्ष, समस्त राजस्थानी समाज संघ, पुणे) 8600988888
सही उम्मीदवारों पर वेिशास कर उन्हें जिताया
हम पुणे में ट्रेवल्स के व्यवसाय में हैं. हम तेलंगाना के करीमनगर क्षेत्र से संपर्क में रहते हैं. वहां के चुनाव में सभी के लिए अस्प- ताल, राशन और पेंशन का मुद्दा काफी अहम रहा. जिससे लोगों ने विश्वास जताया. इस जीत का पूरा श्रेय मतदाताओं को जाता है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन और मुफ्त राशन, आवास जैसी चीजों का असर वोटिंग पर पड़ा. रेवंत रेड्डी वहां के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. इस चुनाव में जीत का श्रेय आम जनता को दिया जाना चाहिए, जिन्होंने सही उम्मीदवारों पर वेिशास किया और उन्हें जिताया. मुझे लगता है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे का असर लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा. लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश प्रधानमंत्री बनेंगे.
-मेघा सुनील चिंतल, 9850871834
लोकसभा में ‘अब की बार 400 पार'
मैं पुणे में बीस वर्षों से किराना व्यवसाय में हूं. हम राजस्थान के लूणी विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हैं. इस चुनाव में पानी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, जातिवाद, पेपर लीक जैसे अहम मुद्दे थे. चुनाव के दौरान लूणी विधानसभा क्षेत्र में पानी और भ्रष्टाचार दो सबसे चर्चित मुद्दे थे. इस चुनाव में हमने पुणे से करीब 25 हजार राजस्थानी भाई- बहनों को वोट देने के लिए भेजा था. गजेंद्र सिंह शेखावत के अगले मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद है. इस विधानसभा चुनाव परिणाम का श्रेय नरेंद्र मोदी को दिया जाना चाहिए. जब से चुनाव की घोषणा हुई, मुझे लगा था कि बीजेपी ही जीतेगी. आगामी लोकसभा चुनाव में भी ऐसे ही नतीजों की उम्मीद रहेगी. मतदाता अबकी बार 400 पार का परिणाम दे सकते हैं.
सुनील गेहलोत - 7387297905
लाड़ली बहन और स्कूलों का विकास के मुद्दे अहम बने
हम पुणे में 1980 से सुरक्षा एजेंसी व्यवसाय में हैं. हम मध्यप्रदेश के अहेर (भिंड) विधानसभा क्षेत्र से हमेशा संपर्क में रहते हैं. वहां सनातन धर्म, लाडली योजना, लाडली बहन योजना, स्कूलों का विकास जैसे मुद्दे चुनाव प्रचार में सबसे अहम बने. इसके अलावा निर्वाचन क्षेत्रों में अच्छी सड़कें, 24 घंटे पानी, अस्पताल और स्कूल के मुद्दे पर चुनाव लड़ा गया. संभावना लगती है कि शिवराज सिंह चौहान ही अगले मुख्यमंत्री होंगे. इस चुनाव में जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया जाना चाहिए. लोगों को नरेंद्र मोदी पर भरोसा है. मान सकते हैं कि लोकसभा चुनाव में मतदाता बीजेपी पर पूरा भरोसा रखकर वोट करेंगे. खासकर उस चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा सबसे अहम हो सकता है. शिवमोहन सिंह भदौरिया - 8956172779
‘मोदी का गारंटी' प्रचार काफी असरदार रहा
हम पुणे में 1971 से कारोबार कर रहे हैं. हमारा संपर्क मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से है. वहां नरेंद्र सिंह तोमर की जीत हुई. राज्य में बिजली, सड़क, रोजगार, शिक्षा, पानी, चिकित्सा, परिवहन और इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे मुद्दे चुनावी प्रचार में अहम रहे. मुझे लगता है कि विधानसभा क्षेत्र में पेंशन, रोजगार, सरकारी परिवहन का विस्तार, दहेज और शिक्षा जैसे मुद्दे प्रभावी थे. मुझे लगता है कि शिवराज सिंह चौहान फिर मुख्यमंत्री बन सकते हैं. विधानसभा चुनाव में जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान को दिया जाना चाहिए. इस चुनाव में ‘मोदी का गारंटी' प्रचार काफी असरदार रहा. तीन राज्यों में बीजेपी की जीत का लोकसभा चुनाव पर सकारात्मक असर पड़ेगा.
बिशनसिंह तोमर - 9011504845
जनकल्याणकारी योजनाएं प्रचार का मुद्दा बनीं
मैं 1980 से पुणे में काम कर रहा हूं. हमारा संपर्क मध्यप्रदेश के अहेर विधानसभा क्षेत्र से है. वहां के विधानसभा चुनाव में सनातन धर्म का मुद्दा काफी चर्चा में रहा. शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजनाएं प्रचार का मुद्दा बनीं. खासकर लाडली बहना, किसान सम्मान निधि और सड़क परिवहन, पेयजल यह अहम मुद्दे बने. मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री के तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को मौका मिलेगा. चुनाव शुरू होने के बाद से ही मुझे यकीन था कि बीजेपी जीतेगी. इस चुनाव से पता चला कि लोगों को मोदी पर भरोसा है. ऐसा लगता है कि हिंदुओं के एकजुट होने से पूरे देश में नई ऊर्जा का संचार होगा और इसका असर लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा.
राजवीरसिंह भदौरिया - 9762502205
जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी और अमित शाह को
हम 1996 से पुणे में हैं. सुरक्षा से जुड़ा हमारा व्यवसाय है. हमारा संपर्क मध्य प्रदेश के भिंड जिले से है. इस चुनाव प्रचार में शिवराज सिंह चौहान का कुशल नेतृत्व और जनकल्याणकारी योजनाएं सबसे अहम मुद्दे थे. विधानसभा क्षेत्र में लाडली बहना योजना, किसान सम्मान निधि योजना, सड़क, बिजली और पानी के मुद्दे काफी अहम रहे. अनुमान है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अगले मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी की जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी और अमित शाह को दिया जाना चाहिए. मतदाताओं का मानना है कि मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा, यह इस चुनाव परिणाम में दिखाई दिया. लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी मध्यप्रदेश की सभी सीटें जीत सकती है.
बिजेंद्रसिंह भदौरिया - 8888710461
सड़क निर्माण और बिजली अहम मुद्दे
मैं 1980 से पुणे में काम कर रहा हूं. मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व, हर घर नल योजना, जनकल्याणकारी योजनाओं का चुनाव प्रचार में काफी असर रहा. सनातन धर्म, सड़क निर्माण और बिजली अहम मुद्दे थे. मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री के तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को मौका मिलेगा. इस चुनाव में बीजेपी की जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी और अमित शाह को दिया जाना चाहिए. अनुमान है कि लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी के प्रति मतदाताओं का वेिशास भी देखने को मिलेगा. उम्मेद सिंह भदौरिया - 9881501472
जनता और कार्यकर्ताओं को श्रेय देना होगा
हम 1987 से पुणे में आभूषण व्यवसाय में हैं. हमारा फोकस राजस्थान के पाली जिले के सोंजात विधानसभा क्षेत्र में होनेवाले चुनाव पर था. यहां के चुनाव में हिंदुत्व एक अहम मुद्दा रहा. लूटपाट, हत्या, बलात्कार, महिलाओं के खिलाफ हिंसा और जातिवाद अभियान के महत्वपूर्ण मुद्दे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती कहना राजस्थान के मतदाताओं को रास नहीं आया. बालकनाथ योगी के अगले मुख्यमंत्री बनने की मुझे उम्मीद है. इस चुनाव परिणाम के लिए आम जनता और स्थानीय कार्यकर्ताओं को श्रेय देना होगा. चुनाव नतीजों से पहले लग रहा था कि बीजेपी जीतेगी, ऐसा हुआ भी. संभावना है कि बीजेपी हिंदुत्व के मुद्दे या राम राज्य के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ेगी तो उसे लोकसभा में 380 से 400 सीटें मिल सकती हैं.
हरीश वर्मा (अध्यक्ष, नृसिंह गोपाल गौशाला (जिला पाली, राजस्थान) 8668521006
सनातन धर्म भी मुख्य मुद्दा
बना हम जन्म से ही पुणे में हैं. यहां सराफी कारोबार करते हैं. हम राजस्थान के नागौर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. मुझे लगता है कि राजस्थान चुनाव में हिंदुत्व और सनातन धर्म अहम मुद्दे रहे. रोशनी, पानी, बेरोजगारी और गरीबी के मुद्दों पर प्रचार अभियान चलाये गये. बालकनाथ योगी के अगले मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद है. विधानसभा के नतीजे के लिए नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को श्रेय देना होगा. अनुमान है कि लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को ऐसी ही जीत मिलेगी, क्योंकि अब लोग जागरूक हो गए हैं. मतदाताओं का मोदी, योगी और अमित शाह पर भरोसा बढ़ा है. चुनाव परिणाम बताते हैं कि भारत का भविष्य अच्छा है और लोग इन्हें पसंद कर रहे हैं.
लक्ष्मीकांत वर्मा - 9421846309
डबल इंजन सरकार से ज्यादा उम्मीदें हैं
हम खानपान सेवा में हैं. हम 1985 से पुणे में हैं. राजस्थान के खींवसर (जिला नागौर) क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. मुझे लगता है कि राजस्थान में चुनाव प्रचार में सनातन धर्म, भ्रष्टाचार, सड़क, पानी, बेरोजगारी के मुद्दों पर ज्यादा फोकस किया गया था. प्रतापपुरी या बालकनाथ में से कोई एक अगला मुख्यमंत्री बन सकता है. इस चुनाव परिणाम का पूरा श्रेय जनता को देना होगा. विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा. क्योंकि, डबल इंजन की सरकार रहेगी तो सनातन धर्म बचेगा. राजस्थान में विकास होगा. बेरोजगारी दूर होगी. इस डबल इंजन सरकार से अपेक्षा है कि बिजली, पानी, सड़क की व्यवस्था में सुधार हो.
छगनलाल गौड़ - (उपाध्यक्ष, आदिगौड़ ब्राह्मण समाज, पुणे - 9822078658)
तेलंगाना की जनता को श्रेय दिया जाना चाहिए
मैं एक गृहिणी हूं. हमारा संपर्क तेलंगाना राज्य के जगत्याल विधानसभा क्षेत्र से है. टीआरएस पार्टी की सरकार वहां दस साल से चल रही थी. इसलिए ऐसा लगता है कि इस बार मतदाताओं ने किसी और पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया है. के. चन्द्रशेखर राव दो बार विजयी रहे. शायद चुनाव प्रचार में यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा रहा. मुझे लगता है कि रेवंत रेड्डी अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. इस चुनाव परिणाम के लिए तेलंगाना की जनता को श्रेय दिया जाना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि विधानसभा चुनाव का असर लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा. इसलिए लोकसभा में तेलंगाना में बीजेपी को फायदा मिलेगा.
रेखा राजेंद्र आडप - (9822914260)
पानी, स्वास्थ्य और बिजली पर चुनाव लड़ा गया
मैं पुणे में 1984 से सराफी व्यवसाय में हूँ. हमारा सम्पर्क राजस्थान के गढ़सिवाना (बाड़मेर) क्षेत्र से है. राजस्थान में इस चुनाव में पानी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बेहद अहम मुद्दे थे. इस विधानसभा क्षेत्र में पानी, स्वास्थ्य और बिजली इन तीन मुद्दों पर चुनाव लड़ा गया. जब विधानसभा चुनाव की घोषणा हुई तो मैंने कांग्रेस और बीजेपी के बारे में फिफ्टी-फिफ्टी जीत का अनुमान लगाया था. मुझे लगता है कि अेिशनी वैष्णव अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. राजस्थान में बीजेपी की जीत का श्रेय अमित शाह को दिया जाना चाहिए. बीजेपी के लिए ये चुनाव लोकसभा का सेमीफाइनल था. ये नतीजे अगले लोकसभा चुनाव पर भी असर डालेंगे. सावलाराम प्रेमाजी बोराणा - 9422323391
'हिंदुत्व' चुनाव प्रचार में का मुख्य मुद्दा
रहा मेरा पुणे में प्रिंटिंग प्रेस का व्यवसाय है. हमारा संपर्क तेलंगाना राज्य के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से है. वहां बीजेपी के धनपाल सूर्यनारायण जीते. इस संसदीय क्षेत्र में हिंदुत्व चुनाव प्रचार का मुख्य मुद्दा रहा. सूर्यनारायण गणेशोत्सव या बतकम्मा पंडुगा जैसे त्यौहारों के लिए हमेशा मदद करते हैं. इसका फायदा उन्हें चुनाव में मिला. अनुमान है कि रेवंत रेड्डी तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री होंगे. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मुद्दे अलग-अलग होते हैं. इसलिए इसकी संभावना नहीं है कि तेलंगाना के नतीजों का लोकसभा चुनाव पर कोई असर पड़ेगा. लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और देश को आगे ले जायेंगे.
अविनाश उपलंची - 9970288988
जीत का श्रेय महिलाओं और किसानों को भी जाता है
मैं 40 वर्षों से पुणे में हूं और प्राइवेट नौकरी करता हूं. हमारा संपर्क मध्यप्रदेश के ग्वालियर और भिंड के इलाकों से है. वहां बीजेपी के नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने जीत हासिल की. मुझे लगता है कि किसानों की समस्याएं, हिंदुओं का सम्मान और सनातन धर्म चुनाव में बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे बने. इसके अलावा, बिजली, पानी और शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता के मुद्दों पर भी अभियान चलाया गया. लगता है कि शिवराज सिंह चौहान अगले मुख्यमंत्री होंगे. इस जीत का श्रेय महिलाओं और किसानों के साथसाथ हिंदू सनातन धर्मियों को भी दिया जाना चाहिए. मैंने पहले ही कहा था कि मध्यप्रदेश में बीजेपी के अलावा कोई नहीं जीत सकता. विधानसभा चुनाव के नतीजों का लोकसभा चुनाव पर सकारात्मक असर पड़ सकता है. किसानों, महिलाओं के मुद्दों पर ध्यान देने वाली पार्टी को लोकसभा में एक और मौका मिल सकता है.
मनोज सिंह कुशवाहा (जय राजपूताना संगठन - 9011724720)
प्रवासी राजस्थानियों के राज्य सरकार के प्रति मन में आक्रोश था
मैं 1987 से पुणे में हूं. खाद्य उत्पाद हमारा व्यवसाय है. हमारे संपर्क राजस्थान के पाली जिले में हैं. राजस्थान में भ्रष्टाचार, नौकरशाही की वजह से हो रही दुर्दशा, सड़कों की हालत और तुष्टिकरण के मुद्दे इस चुनाव में काफी अहम रहे. पुणे से जोधपुर रेलवे लाइन को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से कोई सहयोग नहीं मिला. अतः प्रवासी राजस्थानियों के मन में सरकार के प्रति आक्रोश था. गजेंद्रसिंह शेखावत या बालकनाथ योगी के अगले मुख्यमंत्री होने की उम्मीद है. समस्त राजस्थानवासियों को मोदी पर वेिशास है. वे जो विकास करने का वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं. उन्होंने सनातनधर्मियों को जागृत किया, इसका श्रेय उन्हें जाता है. लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को एक और मौका मिलेगा. मोदी जो कहते हैं वो करते हैं. इसका असर लोकसभा चुनाव पर दिखेगा. विकास की गति बढ़ेगी. लोकसभा के दौरान देशभक्ति की भावना और दुनिया भर में भारत का बढ़ता सम्मान अहम मुद्दे होंगे. लोकसभा चुनाव प्रचार में राम मंदिर का मुद्दा काफी अहम रहेगा.
धनराज भाटी (अध्यक्ष, श्री बाबा रामदेव सोशल ग्रुप, 989051940)