कासारवाड़ी और दापोड़ी में चेन स्नैचिंग से खलबली

07 Dec 2023 14:03:59
 
c
 
पिंपरी, 6 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
शहर में बदमाशों ने आतंक मचा रखा है. महिलाओं को लूटने और चेन स्नैचिंग की घटनाएं थम ने का नाम नहीं ले रहीं है. 5 दिसंबर की सुबह झपटमारों ने भोसरी और सांगवी इलाके में आभूषण झपट लिए. इन दो वारदातों से शहर में खलबली मच गई है. इससे भोसरी व सांगवी पुलिस का सिरदर्द बढ़ गया है. संजीवन समाधि समारोह और कार्तिकी एकादशी के अवसर पर लाखों तीर्थयात्री आलंदी आ रहे हैं. पिंपरीचिंचव ड पुलिस ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. इसी बीच चोरों ने शहर में जमकर उत्पात मचाया. एक महिला सुबह करीब 6.30 बजे कासारवाड़ी से रेलवे स्टेशन रोड पर मॉर्निंग वॉक कर रही थी. तभी बाइक पर आए दो लुटेरे उसके गले से गंठन झपटकर भाग गये.
 
इस दौरान महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक वे नौ दो ग्यारह हो चुके थे. चेन चोरी की एक और घटना सांगवी पुलिस स्टेशन की सीमा में घटी. इस मामले में 59 वर्षीय महिला (निवासी गणेशनगर, दापोड़ी) ने सांगवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके मुताबिक पुलिस ने 2 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायतकर्ता महिला सुबह करीब 6.30 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थीं. इसी बीच जब वह दापोड़ी रोड पर यशोदा मेडिकल के सामने से पैदल जा रही थीं, तभी पीछे से बाइक से आये लुटेरों ने महिला के गले से सोने का हार झपट लिया. लगातार घटी 2 घटनाओं को शहर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए क्राइम ब्रांच समेत स्थानीय पुलिस को सुबह से ही व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस को खासकर दापोड़ी और पिंपरी की देसी दारू की दुकानों पर नजर रखने और वहां के कर्मियों से चोर-उचक्कों के बारे में जानकारी लेने की जरूरत है.
Powered By Sangraha 9.0