हेमंत रासने को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा समर्थन

15 Feb 2023 11:51:45
 
HEMANT RASNE
 
 
पुणे, 14 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
वर्तमान में, एकमात्र इकाई जो हिंदुत्व और विकास दोनों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा रही है, वह भारतीय जनता पार्टी है. इसलिए मैंने पुणे के कसबा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण सक्रिय समर्थन देने का निर्णय लिया है. पुणे के मनसे नेताओं ने मंगलवार को मुंबई में राज ठाकरे से मुलाकात की. समझा जाता है कि राज ने उस समय यह स्पष्ट बयान दिया था. पुणे में कसबा विधानसभा उपचुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई थी. इस अवसर पर बाबू वागस्कर, अजय मोरे, किशोर शिंदे और पुणे से मनसे के अन्य स्थानीय नेता उपस्थित थे.
कसबा विधानसभा क्षेत्र की विधायक मुक्तताई तिलक के निधन के कारण इस क्षेत्र में चुनाव कराया जा रहा है. हेमंत रासने भारतीय जनता पार्टी, बालासाहेब की शिवसेना और मित्र पार्टी के गठबंधन से उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. इस संबंध में मनसे की भूमिका अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है. इसी पृष्ठभूमि में पुणे के स्थानीय नेताओं ने मंगलवार को राज ठाकरे से मुलाकात की. इस समय, राज ने स्पष्ट किया कि उनका झुकाव हिंदुत्व और विकास के पक्ष में है.
लिहाजा कसबा विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी हेमंत रासने अब काफी मजबूत हो गए हैं. मुख्य चुनाव विधायक माधुरी मिसल और भाजपा के प्रदेश महासचिव मुरलीधर मोहोल ने मनसे प्रवक्ता और नेता अनिल शिदोरे राज्य, नेता बाबू वागस्कर, उपाध्यक्ष बाला शेंडगे, राज्य महासचिव किशोर शिंदे, शहर अध्यक्ष साईनाथ बाबर और कसबा प्रखंड के अध्यक्ष गणेश भोकारे से मुलाकात की. इस मौके पर वागस्कर ने अपना समर्थन देने का ऐलान किया.
Powered By Sangraha 9.0