दिवंगत बीजेपी विधायक लक्ष्मण जगताप ने चिंचवड़ में विकास कार्याें का पहाड़ खड़ा कर दिया है. शहर के किसी भी अन्य हिस्से से अधिक, चिंचवड़ निर्वाचन क्षेत्र में विकास भाजपा और विधायक लक्ष्मण जगताप की दूरदर्शिता काे बयां करता है.अब उनके बाद उनकी पत्नी अश्विनी लक्ष्मण जगताप इस विधानसभा क्षेत्र के विकास काे गति देंगी. इसलिए रविवार (19) काे किवले व रावेत क्षेत्र के ग्रामीणाें व नागरिकाें ने अश्विनी लक्ष्मण जगताप काे चुनने का निर्णय लिया.चिंचवड़ उपचुनाव के प्रत्याशी अश्विनी लक्ष्मण जगताप, भाजपा के महागठबंधन शिवेसना, आरपीआई (स्मरणीय समूह), रासप, शिव संग्राम संघ, रयत क्रांति संघ, प्रहार संघ ने रविवार सुबह गाैतम बुद्ध व भारत रत्न डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर के चरणाें में प्रणाम किया और पदयात्रा शुरू की. उन्हाेंने बापदेव महाराज मंदिर, भैरवनाथ मंदिर के दर्शन किए.
इस अवसर पर विधायक उमा खापरे, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष सदाशिव खाड़े, पूर्व महापाैर आर.एस कुमार, पूर्व नगरसेवक बालासाहब तरस, बालासाहेब ओवाल, अप्पा बागल, संगीता भाेंडवे, पूर्व सरपंच सुदामराव त्रस, शिवसेना नगर प्रमुख नीलेश तरस, राजेंद्र तरस, गाेरख तरस, नवनाथ लाेखंडे, अनिल चव्हाण, संदीप काले, सुधीर तरस, चंद्रकांत तरस , दशरथ सालुंखे, सुधीर सालुंखे, दीपक तरस, नितिन कुरहाड़ें, हंबीरराव आवटे,आरपीआई के दिलीप कडलक, गाैतम गायकवाड़, शिव शरण, अलका पाण्डेय, सुनीता चंदाने, दिलीप राउत, सचिन राउत, नवनाथ राउत, लतिका ओवाल, शुभांगी वानखेड़े, नीता चव्हाण, गणेश ज़ेंडे, नवनाथ जांभुलकर, संजय तापकीर सहित अन्य माैजूद थे.