मुंबई - 1991 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘साजन’ में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और सलमान खान की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. 90 के दशक की इस संगीतमय लव स्टोरी वाली फिल्म का निर्देशन लॉरेंस डिसूजा ने किया था. नदीम श्रवण के संगीत से सजे फिल्म के गाने और माधुरी के अंदाज ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था. जबकि माधुरी इस फिल्म के लिए पहली पसंद थी ही नहीं बल्कि उस दौर की एक मशहूर एक्ट्रेस थीं. माधुरी को ये फिल्म लक बाय चांस मिली थी.
पूजा, अमन-आकाश की लव ट्राएंगल पर बनी फिल्म ‘साजन’ को बेहद पसंद किया गया. पूजा का किरदार माधुरी ने निभाया था जबकि उनसे पहले 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस आयशा जुल्का को लॉरेंस डिसूजा ने कास्ट किया था. आयशा उन दिनों ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘खिलाड़ी’ और ‘हिम्मतवाला’ जैसी सफल फिल्मों की वजह से छाई हुई थीं. आयशा ने फिल्म साइन भी कर ली और शूटिंग सेट पर पहुंच गईं.
आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक आयशा जुल्का ने बकायदा ने ‘साजन’ की शूटिंग शुरू कर दी लेकिन सेट पर ही उनकी तबीयत खराब हो गई. आयशा को तेज फीवर आ गया और हालत इतनी खराब हो गई कि फिल्म की शूटिंग जारी रख पाना उनके लिए मुमकिन नहीं था. आयशा की तबीयत को देखते हुए मेकर्स ने माधुरी दीक्षित को लीड रोल के लिए एप्रोच किया. इसके बाद जब फिल्म रिलीज हुई छप्पर फाड़ सफलता ने माधुरी के करियर को एक ऊंचाई पर पहुंचाया.
वहीं आयशा जुल्का के साथ आमिर खान की जोड़ी बनाई गई थी. मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक आमिर को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी और वह किरदार के साथ जुड़ाव महसूस नहीं कर पा रहे थे,लिहाजा फिल्म छोड़ दी तो उनकी जगह संजय दत्त को ऑफर दिया गया.