दिन में टैंकरों पर काम करने वालेरात में वाहनों की करते थे चोरिया

    22-Feb-2023
Total Views |
 
 cc
 
 
पुणे, 21 फरवरी, (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
वाहन और मोबाइल चुराने वाले दो अपराधियों को क्राइम ब्रांच के एंटी-डकैत व एंटी-थेफ्ट स्क्वॉड-2 के कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया. यह बात सामने आई है कि, आरोपी दिन में कारों और टैंकरों पर ड्राइवर के रूप में काम करते हैं और रात में वाहन चोरी करते हैैं. पुलिस ने इन चोरों के पास से लोणीकंद, हड़पसर, चंदननगर, कोंढवा क्षेत्र से चोरी किए गए 9 दोपहिया वाहन और 3 मोबाइल जब्त किए हैं. साथ ही इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 12 केस दर्ज हैं. गिरफ्तार चोरों की पहचान सत्यम नामदेव काले (उम्र 21 वर्ष, नि. मुंढवा, मूल नि. जालना), स्वागत आप्पा मांढरे (उम्र 19 वर्ष, नि. मुंढवा, मूल नि. बारामती) के रूप में हुई है. दोनों आरोपी एक ही परिसर में रहते हैं और एक-दूसरे को जानते हैं. इनमें से एक काले स्विफ्ट कार में सवारियों को ले जाने का काम करता है. जबकि मांढरे टैंकर पर ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था.
दोनों काम के सिलसिले में पुणे में रहते हैं. शहर में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर क्राइम ब्रांच के एंटी-डकैती व एंटी- थेफ्ट स्क्वॉड के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस बीच, पुलिस अधिकारी विक्रांत सासवडकर और राहुल इंगले को मिली जानकारी के अनुसार, दो संदिग्ध वाहन चोरों को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ में उन्होंने हड़पसर, चंदननगर, लोणीकंद परिसर से बाइक चोरी करना स्वीकार किया. इसके अनुसार दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की जांच में पता चला कि दोनों ने मुंढवा, बंडगार्डन और शहर के अन्य हिस्सों से वाहन और मोबाइल चुराए थे. उनके पास से कुल 9 चोरी की बाइक बरामद की गई हैं. दिन में दोनों कारों और टैंकरों पर चालक के रूप में काम करते हैं. जबकि वे रात के समय वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, उपायुक्त अमोल झेंडे, एंटी रॉबरी एंड थेफ्ट स्क्वॉड-2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील पंधरकर के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक विवेक पाडवी, उपनिरीक्षक गुंगा जगताप, अंमलदार अशोक आटोले, विनायक रामाणे, शिवाजी जाधव, संदीप येले, दत्तात्रय खरपुडे व अमोल सरतापे की टीम ने यह कार्रवाई की.