उन्नत निदान और उपचार के लिए रूबी हॉल में पुणे का पहला उपकरण

    24-Feb-2023
Total Views |
 
rub 
 
 
बंडगार्डन रोड, 23 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
रूबी हॉल क्लीनिक ने एक नए, उन्नत मेडिकल इमेजिंग उपकरणों को लांच करने की घोषणा की है. इसे ‌‘बाय-प्लेन कैथ लैब' के रूप में जाना जाता है. यह पुणे का पहला ऐसा उपकरण है. यह डिवाइस, न्यूरोपैथी, ऑन्कोलॉजी, संवहनी पैथोलॉजी और निदान तथा उपचार प्रक्रियाओं के संबंधित क्षेत्रों में उच्चस्तर पर काम करेगी. जहां जटिल हस्तक्षेप की आवश्यकता होती है, या कभी-कभी रोगी न्यूनतम आक्रामक उपचार पसंद करते हैं, वहीं कैथ लैब का उपयोग किया जाएगा. रूबी हॉल के न्यूरोलॉजिस्ट और न्यूरो- इंटरवेंशनिस्ट लोमेश भिरुड ने इस उपकरण का महत्व स्पष्ट करते हुए कहा कि स्ट्रोक, एपिलेप्सी, पार्किन्सन और स्मृतिभ्रंश के साथ भारत में प्रचलित सबसे आम गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति में प्रतिवर्ष लगभग 9 लाख मौतें होती हैं. बीमारी के कई अंतर्निहित उप-प्रकार साथ ही उनकी कुल मृत्यु दर बढ़ रही है. यह उपकरण रेडिएशन के अल्ट्रा-लो की पर्त का उत्सर्जन करता है और असाधारण, बहुआयामी इमेजिंग प्रदान करता है. यह उपकरण एक ही समय में डॉक्टर और रोगी दोनों की मदद करता है.