स्विट्जरलैंड - जब पढ़ाई की बात आती है तो फिर हम अपने बच्चों को बेस्ट देने की कोशिश में रहते हैं. इसके लिए हम अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं. कई बार तो सेविंग्स भी अपने बच्चों की पढ़ाई में लगा देते हैं. बस इस उम्मीद में की हमारे बच्चे अच्छी पढ़ाई कर सकें. उन्हें स्कूल-कॉलेज में अच्छा महौल मिल सके. आज हम आपको यहां दुनिया के सबसे महंगे स्कूलों के बारे में बता रहे हैं.
कॉलेज आल्पिन ब्यू सोलेल, स्विट्जरलैंड
यह स्कूल स्विट्जरलैंड में स्थित है. यहां तकरीबन 300 बच्चे पढ़ते हैं. 50 से अधिक देशों के बच्चे इस स्कूल में पढ़ने आते हैं. यहां के साल भर की फीस की बात करें तो यह 150000 स्विस फ्रांस है, जो कि मौजूदा दर से भारतीय करेंसी में 1 करोड़ 34 लाख 28 हजार 191 रुपए के बराबर है.
इंस्टीट्यू ली रोजी स्कूल, रोले, स्विट्जरलैंड
यह स्कूल भी स्विट्जरलैंड में ही है. यहां पर तकरीबन 420 – 430 बच्चे पढ़ाई करते हैं. लगभग 65 देशों के बच्चे पढ़ने आते हैं. यहां के साल भर की फीस की बात करें तो यह 1,25,000 स्विस फ्रांस यानी कि 1,11,98,196 रूपए है.
हर्टवुड हाउस स्कूल, यूके
यह स्कूल यूनाइटेड किंगडम यानी यूके में है. इस स्कूल में एडमिशन इंटरव्यू एवं रिफरेंस के आधार पर होता है. यहां की सालाना फीस 25284 पाउंड है, जो कि भारतीय करेंसी में 25,20,379 रुपए के बराबर है.
थिंक ग्लोबल स्कूल
स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या लगभग 60-70 है. लेकिन यहां की सालाना फीस 94,050 यूएस डॉलर यानी कि तकरीबन 77,00,000 रुपए है. यह एक ट्रैवलिंग स्कूल है. यहां के छात्र हर साल 4 देशों में रहते हैं.