तेजस काे पहली बार सैन्य अभ्यास के लिए भेजा गया

28 Feb 2023 17:44:39
 
 

tejas 
इंडियन एयरफाेर्स ने पहली बार लड़ाकू विमान तेजस काे मिलेट्री एक्सरसाइज के लिए देश से बाहर भेजा है. इसकी ऑफिशियल जानकारी एयरफाेर्स ने दी है.एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में डेजर्ट फ्लैग नाम से 27 फरवरी से 17 मार्च तक मिलेट्री एक्सरसाइज हाेगी.इसमें भारत की तरफ से 5 लाइट काॅम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस और 2 सी-17 शामिल हाेंगे. यह पहली बार है जब इंडियन एयरफाेर्स की तरफ से तेजस काे मिलेट्री एक्सरसाइज के लिए बाहर भेजा जा रहा है. डेजर्ट फ्लैग में यूएई, फ्रांस, कुवैत,ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, बहरीन, माेरक्काे, स्पेन, दक्षिण काेरिया और अमेरिका के एयरफाेर्स भी शामिल हाेंगे.
 
करीब 18 सालाें की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार जनवरी 2001 काे पहली बार इस स्वदेशी फाइटर जेट ने हिंदुस्तान के आसमान में उड़ान भरी थी. जब यह सब कुछ हाे रहा था ताे अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे. 2003 में वाजपेयी ने ही इसे तेजस दिया था. तेजस नाम रखते वक्त प्रधानमंत्री वाजपेयी ने कहा था कि ये संस्कृत शब्द है, जिसका मतलब चमक है. पिछले पांच दशकाें में 400 से ज्यादा चळॠ-21 विमानाें के क्रैश हाेने की वजह से भारत सरकार इसे रिप्लेस करना चाह रही थी. इसी चळॠ-21 की जगह लेने में कामयाब हुआ तेजस.इस विमान का वेट कम हाेने की वजह से यह समुद्री पाेताें पर भी आसानी से लैंड और टेक ऑफ कर सकता है. यही नहीं इसकी हथियार ले जाने की क्षमता चळॠ21 से दाेगुना है. स्पीड की बात करें ताे राफेल से 300 किलाेमीटर प्रति घंटा ज्यादा रफ्तार तेजस की ह
Powered By Sangraha 9.0