राहुल कलाटे ने निर्दलीय के रूप में नामांकन भरा

    08-Feb-2023
Total Views |
 
rahul
 
 
 चिंचवड़, 7 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 महाविकास आघाड़ी से टिकट नहीं मिलने पर शिवसेना के पूर्व नगरसेवक राहुल कलाटे ने बगावत करते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वाकड़ की ग्राम देवता म्हातोबा के दर्शन करने के बाद रैली की शुरूआत हुई. उसके बाद मोरया गोसावी महाराज का दर्शन किया गया. थेरगांव स्थित ‘ग' प्रभाग कार्यालय में चुनाव निर्णय अधिकारी सचिन ढोले के समक्ष उन्होंने अपना नामांकन पत्र भरा. इस मौके पर स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष नवनाथ जगताप, पूर्व नगरसेवक अमित गावड़े, पूर्व नगरसेविका मीनल यादव और अश्विनी वाघमारे आदि उपस्थित थे. महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रवादी कांग्रेस के नाना काटे और शिवसेना के राहुल कलाटे के नामों की पहले से चर्चा थी. राहुल कलाटे का नाम सबसे आगे चल रहा था. नामांकन भरने के आखिरी दिन महाविकास आघाड़ी से राष्ट्रवादी कांग्रेस के नाना काटे को उम्मीदवारी घोषित की गई. इसलिए शिवसेना के राहुल कलाटे ने बगावत की. वाकड़ से बड़ी रैली निकालकर राहुल कलाटे ने नामांकन पत्र भरा.
 
जनता के लिए मैंने दिन-रात काम किया ः कलाटे
 
नामांकन पत्र भरने के बाद राहुल कलाटे ने ‘आज का आनंद' के प्रतिनिधि से कहा कि चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र के 209 से राजनैतिक गणित को देखा जाए तो यहां पर राष्ट्रवादी कांग्रेस असफल रही है. दिवंगत विधायक लक्ष्मण जगताप ने तब निर्दलीय लड़ने का निर्णय लिया था. 2019 के चुनाव में मैं भी निर्दलीय लड़ा था, उस समय मोदी लहर में कोई नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं था. मुझे उस समय जनता और विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया था. मुझे एक लाख 12 हजार वोट मिले थे. मुझे जनता ने एक भरोसेमंद चेहरे के रूप में देखा था. अभी भी इस चुनाव क्षेत्र के नागरिक मुझे जनता के दिलों के विधायक के रूप में जानते हैं. अब जनता को ही निर्णय करना है कि किसे विधायक बनाना है. राहुल कलाटे ने आगे कहा कि जनता के लिए मैंने दिन-रात काम किया है. आज मैं जब निर्दलीय नामांकन पत्र भरने गया तो नागरिकों ने अच्छा रिस्पांस दिया. चुनाव लड़ने के निर्णय पर मैं दृढ़ हूं. महाविकास आघाड़ी का नामांकन भरने के दौरान कई कार्यकर्ता उनके साथ नहीं थे. लेकिन मेरे साथ ठाकरे गुट के सैनिक हैं.