हालैंड ने की मेसी और एड्रियानाे के रिकाॅर्ड की बराबरी

    16-Mar-2023
Total Views |


sports
लीपजिग काे 7-0 से हराकर मैनचेस्टर सिटी चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल ममाैजूदा सीजन में टीम के लिए कमाल करने वाले एर्लिंग हालैंड के 5 गाेल की मदद से मंगलवार काे मैनचेस्टर सिटी ने लीपजिग काे 7-0 से हराकर णएऋ चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं लीग का दूसरा मुकाबला इंटर मिलान और पाेर्ताे के बीच 1-1 से ड्राॅ पर खत्म हुआ्. इस तरह राउंड ऑफ-16 के दाेनाें लेग के मुकाबलाें के एग्रीगेट के आधार पर सिटी और मिलान अंतिम-8 में पहुंच गई्.इस मुकाबले के हीराे हालैंड रहे जिन्हाेंने 5 गाेल दागे.
 
सबसे कम मुकाबलाे में 30 गाेल के आंकड़े काे छूने वाले पहले खिलाड़ी. यूराेपीय फुटबाॅल की इस शीर्ष प्रतियाेगिता के इस मुकाबले में हालैंड ने एक और रिकाॅर्ड अपने नाम किया.वह चैंपियंस लीग में सबसे कम मैचाें में सबसे जल्दी 30 गाेल के आंकड़े काे छूने वाले खिलाड़ी बने. उन्हाेंने महज 25वें मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की.मेसी और एड्रियानाे के रिकाॅर्ड की बराबरी हालैंड ने चैंपियंस लीग के किसी एक मुकाबले में 5 गाेल करने के मामले में लियाेनल मेसी और लुईज एड्रियानाे करिकाॅर्ड की बराबरी की. इससे पहले लियाेनल मेसी और लुईज एड्रियानाे ही चैंपियंस लीग के किसी एक मुकाबले में पांच गाेल कर पाए थे.