जम्मू-कश्मीर और पंजाब के 15 ठिकानाें पर NIA की छापेमारी

    16-Mar-2023
Total Views |
 
 

NIA 
 
आतंकवाद और आतंकी संगठनाें के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए का एक्शन जारी है. दाे दिनाें के भीतर एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पंजाब में 15 ठिकानाें पर छापेमारी की है. इसमें जम्मू-कश्मीर के छह जिलाें श्रीनगर, बारामुला, पुलवामा, अनंतनाग, बडगाम और कठुआ सहित 14 स्थानाें पर छापे मारे गए थे. वहीं पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में छापा मारा गया है.एजेंसी ने कहा कि, ये संगठन केंद्र शासित प्रदेश और अल्पसंख्यक समुदायाें के युवाओं काे कट्टर बनाने, सुरक्षाकर्मियाें और धार्मिक आयाेजनाें और गतिविधियाें काे निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे.आराेपी साइबर स्पेस के जरिए भी घाटी में आतंकी गतिविधियाें काे फैला रहे थे.पिछले साल जून में NIA ने ओवर ग्राउंड वर्कर्स और कई अन्य आतंकी संगठनाें और उनके सहयाेगियाें और ऑफ-शूट्स के कैडराें के खिलाफ एक स्वत: संज्ञान मामला दर्ज किया, जाे अपने पाकिस्तानी कमांडराें के आदेशाें पर विभिन्न नामाें के तहत काम कर रहे थे