महाराष्ट्र, केरल समेत 6 राज्याें काे काेविड पर सतर्कता बरतने के निर्देश

17 Mar 2023 19:12:35
 

Covid 
 
केंद्र सरकार ने बीते सप्ताहाें में काेविड संक्रमण के मामलाें में तेज उछाल काे देखते हुए महाराष्ट्र और केरल समेत छह राज्याें काे सतर्कता बरतने के निर्दे श दिये हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार काे गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के प्रधान सचिवाें, कैबिनेट सचिवाें, मुख्य सचिवाें और अवर मुख्य सचिवाें काे भेजे एक पत्र में कहा कि गत सप्ताहाें में 15 मार्च तक काेविड संक्रमण के मामलाें में तेज उछाल देखी गयी है. इस तिथि तक देश में काेविड संक्रमणाें के मामलाें की संख्या 3264 तक पहुंच गयी है, जबकि आठ मार्च तक यह आंकड़ा 2082 रहा था.
 
केंद्रीय सचिव ने इन सभी राज्याें काे अलग-अलग पत्र लिखा है. पत्राें में इन राज्याें में जिलावार संक्रमण के मामलाें का ब्याैरा देते हुए कहा है कि इन्हें काेविड मानकाें का सख्ती से पालन करना चाहिए.काेविड संक्रमण के नये उभरते क्षेत्राें और संभावित क्षेत्राें पर लगातार निगरानी की जानी चाहिए. नये संक्रमित व्यक्तियाें के नमूनाें काे जीनाेम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाना चाहिए. काेविड परीक्षण में तेजी लायी जानी चाहिए.पत्र में कहा गया है कि काेविड से संबंधित किसी भी स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की उपलब्ध मदद का प्रयाेग किया जाना चाहिए. पत्र में कहा गया है कि गुजरात के सात जिलाें अहमदाबाद, वडाेदरा, सूरत, राजकाेट, मेहसाणा, भावनगर और अमरेली में काेविड संक्रमण में तेजी दर्ज की गयी है.
Powered By Sangraha 9.0