आघाड़ी द्वारा लाेकसभा हेतु सीटाें का बंटवारा तय !

    17-Mar-2023
Total Views |
ठाकरे गुट 21, एनसीपी 19 तथा कांग्रेस 8 सीटाें पर चुनाव लड़ेगी : मुंबई में हुई बैठक में लिया गया निर्णय

Loksabha
आगामी लाेकसभा चुनाव लड़ने के लिए महाविकास आघाड़ी द्वारा सीटाें का बंटवारा तय किया गया. इसके अनुसार आघाड़ी के प्रमुख घटक उद्धव ठाकरे गुट 21, एनसीपी 19 और कांग्रेस 8 सीटाें पर चुनाव लड़ेगी. इस मुद्दे काे लेकर मुंबई में बैठक हुई जिसमें यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. राज्य की 48 सीटाें में से 6 पर बाद में निर्णय लिया जाएगा. सूत्राें द्वारा यह जानकारी दी गई है.खबर है कि, 5 से 6 सीटाें पर सहमति नहीं बनने के कारण इस पर फिर से चर्चा हाे सकती है.लाेकसभा चुनाव काे भले ही अभी समय है, लेकिन सभी पार्टियाें ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.विस्तार से प्राप्त खबराें में बताया गया है कि,महाविकास आघाड़ी के घटक दलाें की बुधवार काे मुंबई के यशंवतराव चव्हाण सेंटर में बैठक हुई. इस बैठक में ही लाेकसभा चुनाव के लिए सीटाें के बंटवारे का फाॅर्मूला तय किया गया.
 
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, सांसदसंजय राउत, राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, विपक्षी नेता अजीत पवार, कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशाेक चव्हाण, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटाेले, बालासाहेब थाेरात और अन्य माैजूद थे. मुंबई की छह लाेकसभा सीटाें में से चार सीटाें पर ठाकरे गुट,जबकि एक-एक सीट पर कांग्रेस और राकांपा के उम्मीदवार हाेंगे. लाेकसभा चुनाव के लिए राज्य की 48 सीटाें में से पांच से छह सीटें ऐसी हैं, जिन पर महाविकास आघाड़ी में काैन सी पार्टी चुनाव लड़ेगी, इस पर सहमति नहीं बन पाई ह ये रिक्त स्थान परिवर्तन के अधीन हैं. 2019 के लाेकसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन था. उस समय बीजेपी काे 48 में से 23 सीटाें पर जीत मिली थी जबकि शिवसेना काे 18 सीटाें पर जीत मिली थी.राकांपा ने चार सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस और एमआईएम ने एक-एक उम्मीदवार जीता था.