अनधिकृत फ्लेक्स लगाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

18 Mar 2023 14:40:25
 
flex
 
हिंजवड़ी, 17 मार्च (आ.प्र.)
 
अनधिकृत फ्लेक्स लगाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. चांदनी चौक में पाइपलाइन हाई-वे रोड के पास नीलेश गायवल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले अनधिकृत फ्लेक्स लगाए गये थे. पुलिस के मुताबिक, गायवल ऑन रिकॉर्ड अपराधी है. उसके फ्लेक्स हिंजवड़ी पुलिस और पुणे मनपा के बावधन क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मियों ने हटा दिये. कोथरूड बावधन क्षेत्रीय कार्यालय के लाइसेंस निरीक्षक नीलेश कालूराम घोलप की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गायवल व नीलेश गायवल फाउंडेशन के सदस्य व अन्य दो लोगों के खिलाफ धारा 188 और संपत्ति के विरुपण (disfi gurement of property) का मामला दर्ज किया गया है. नीलेश गायवल के अति उत्साही समर्थकों का यह कारनामा उसी के लिए महंगा साबित हो गया. एक अपराधी के फ्लेक्स लगने से शहर में खलबली मच गई है.
Powered By Sangraha 9.0