PMAY में 31 करोड़ का घोटाला

    18-Mar-2023
Total Views |

scam 
 
पिंपरी, 17 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पिंपरी-चिंचवड़ मनपा ने हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत्‌‍ डुडुलगांव में 1190 घरों के लिए हाल ही में टेंडर जारी किया. इसमें सिर्फ दो टेंडर मिले हैं और इससे साफ हो गया है कि, ठेकेदारों ने रिंग बनाई (सांठगांठ की) है. एनसीपी शहराध्यक्ष अजीत गव्हाणे ने यह गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, लगभग 142 करोड़ के अपेक्षित कार्य को 31 करोड़ रुपये की अतिरिक्त दर पर देने का मामला बेहद गंभीर है और इसमें जनता के पैसों की बड़ी लूट दिखाई दे रही है. इस बीच छत्रपति संभाजीनगर मनपा में इसी तरह के पीएमएवाई घोटाले को लेकर ईडी द्वारा पांच जगहों पर छापेमारी किये जाने के बाद हड़कंप मच गया है और अब गव्हाणे ने आयुक्त शेखर सिंह से स्पष्ट मांग की कि, शहर की इस योजना में हुए घोटाले की गहन जांच ईडी को सौंपी जाए. डुडुलगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के बड़े काम के लिए मूल रूप से ठेकेदारों के बीच कोई स्पर्धा ही नहीं हुई. यह सूरज की रोशनी की तरह साफ है कि, दोनों ठेकेदार कंपनियों ने बिल्कुल तय किये अनुसार रेट कोट किये, जो बेहद गंभीर और संदेहास्पद है. संदेह को इस बात से पुष्टि मिलती है कि, प्रोजेक्ट के मूल खर्च से लगभग 31 करोड़ रुपये ओवर रेट से टेंडर आता है और प्रशासन को इसमें कुछ गलत नजर नहीं आता. इस तरह भाजपा के शासनकाल में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां अधिकांश परियोजनाओं के टेंडर पिछले वाले टेंडर से अधिक दर पर आए हैं. प्रशासनिक शासन भी भाजपा नेताओं के इशारों पर फैसले लेता नजर आ रहा है.