मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: 3 मृत

    18-Mar-2023
Total Views |
 
 

ACcident 
 
उर्से टाेल प्लाजा के पास सुबह 7.30 बजे हुई दर्दनाक दुर्घटना मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर उर्से टाेल प्लाजा के पास कंटेनर और कार में हुए भीषण सड़क हादसे में कार में सवार तीन लाेगाें की माैके पर ही माैत हाे गई. यह दर्दनाक दुर्घटना शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे घटी. हादसे में मृत लाेग सातारा जा रहे थे. मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर एक और भयानक हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार मालवाहक ट्रक के पिछले हिस्से में नीचे से जा घुसी. इस एक्सीडेंट में कार के परखच्चउड़ गए. शव काे कार से निकालने में रेस्क्यू टीम के जवानाें काे भारी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे की विभीषिका का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, एक यात्री का सिर उसके धड़ से अलग हाे गया. हादसे में मरने वालाें के नाम विजय विश्वनाथ खैर (उम्र-70 वर्ष), राहुल बाला कुलकर्णी (उम्र-42 वर्ष) और मयूर मेहता (उम्र-28 वर्ष, निवासी कराड़, सातारा) हैं.वड़गांव हाई-वे पुलिस के अनुसार, काेयला ले जा रहे कंटेनर (आरजे 09 जीबी 3638) का टायर खराब हाे गया था, इसलिए कंटेनर चालक कंटेनर काे सर्विस राेड से आगे ले जा रहा था.
 
इसी दाैरान मुंबई से पुणे की दिशा में तेज गति से आ रही टियागाे कार (एमएच-04/जेएम-5349) के ड्राइवर ने केएम संख्या 82/700 में उर्से टाेल प्लाजा के पास कार से नियंत्रण खाे दिया, जिसके परिणामस्वरूप कार पीछे से आई और सामने खड़े कंटेनर से टकराई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार तीनाें लाेगाें की माैके पर ही माैत हाे गई. इसमें एक का सिर धड़ से अलग हाे गया. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वड़गांव हाई-वे के सहायक पुलिस निरीक्षक साेमैया बागवान, पुलिस उपनिरीक्षक अमाेल पाेवार, पुलिसकर्मी अरुण भाेजने, सुरेश दिघे, दीपक मुले और राकेश कांबले के साथ ही देवदूत आपातकालीन टीम व आईआरबी के कर्मचारी माैके पर पहुंचे. उन्हाेंने घटना का जायजा लिया. पुलिस, देवदूत टीम और आईआरबी स्टाफ ने क्रेन के सहारे कंटेनर के नीचे फंसी कार काे बाहर निकाला. साथ ही कार में फंसे तीनाें के शव बाहर निकाले. उसके बाद तीनाें शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए तलेगांव दाभाड़े भेज दिया गया. साथ ही दाेनाें दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियाें काे क्रेन की मदद से हटाकर सड़क काे ट्रैिफक के लिए खाेल दिया गया. परंदवाड़ी पुलिस इस घटना की आगे की जांच कर रही है.