कांग्रेस चुनाव हारने के बाद कहती है लाेकतंत्र खत्म हुआ !

    18-Mar-2023
Total Views |
 
 
 

Congress 
बेंगलुरु में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बाेला हमला : कहा-राहुल यूराेप में कहते हैं - भारत में दखल दाे तथा लाेकतंत्र बचाओ कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार काे छल्लाकेरे मे कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.उन्हाेंने कहा- राहुल गांधी विदेश में कहते हैं कि भारत में लाेकतंत्र खत्म हाे गया. तुम (कांग्रेस) चुनाव नहीं जीते ताे लाेकतंत्र खत्म हाे गया. नाच न जाने आंगन टेढ़ा...ऐसे ही हैं राहुल गांधी. ये अमेरिका, यूराेप काे कहते हैं कि भारत में दखल दाे और लाेकतंत्र काे बचाओ.भाजपा अध्यक्ष नड्डा दाे दिन के कर्नाटक दाैरे पर पहुंचे हैं. अपने दाे दिन के दाैरे के दाैरान वे कइराेड शाे और चुनावी रैली काे संबाेधित करेंगे. 18 मार्च काे नड्डा ने पार्टी कैंपेन कमेटी और पार्टी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई है
 
मीडिया रिपाेर्ट्स के मुताबिक, मार्च के आखिरी हफ्ते में चुनाव की तारीखाें का ऐलान हाे सकताहै. हाल हीचीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार 3 दिन के कर्नाटक दाैरे पर थे. वे यहां विधानसभा चुनावाें की तैयारियाें का जायजा लेने पहुंचे थे.पार्टी सूत्राें से मिली जानकारी के मुताबिक, झच माेदी 25 मार्च काे कर्नाटक दाैरे पर जा सकते हैं.दाे महीने के भीतर उनकी ये सातवीं कर्नाटक यात्रा हाेगी. इससे पहले पिछले रविवार काे PM माेदी मांड्या और हुबली-धारवाड़ पहुंचे थे. प्रधानमंत्री ने सबसे पहले कांग्रेस-JDSके गढ़ मंड्या में राेड शाे किया और फिर एक जनसभा काे संबाेधित किया.PM माेदी की कर्नाटक दाैरे से पहले गृहमंत्री अमित शाह 23 और 24 मार्च काे कर्नाटक में चुनावी सभाओं, रैलियाें काे संबाेधित करेंगे.