नदियों के पुनरोद्धार पर संदीप वाघेरे ने आयुक्त का आभार माना

    18-Mar-2023
Total Views |
 
rivers
 
पिंपरी, 17 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पूर्व नगरसेवक संदीप वाघेरे ने मनपा के वर्ष 2023-24 के बजट में शहर से बहने वाली पवना, इंद्रायणी व मुला नदियों के पुनरोद्धार योजना में बाँड फंड स्कीम शामिल करने पर मनपा आयुक्त शेखर सिंह को धन्यवाद दिया. वाघेरे ने इस बारे में बताया, मेरी ओर से 15 फरवरी 2019 को तत्कालीन आयुक्त श्रवण हर्डिकर को पत्र दिया गया था कि, अगर पवना नदी सुधार के लिए नगर निगम के बजट में बांड फंड योजना को शामिल कर लिया जाए तो यह शहर के लिए फायदेमंद होगा. इसके लिए निरंतर फालोअप किया गया और इसे संज्ञान में लेकर नदी सुधार हेतु वर्ष 2023-24 के बजट में बाँड निधि योजना को शामिल किया गया. इसके लिए वाघेरे ने आयुक्त को धन्यवाद दिया. इस मौके पर समाजसेवी सतीश वाघेरे, राकेश मोरे आदि मौजूद थे.