यूपी के काेल्ड स्टाेरेज हादसे में 13 मृत

18 Mar 2023 14:31:49
 
 
 

UP 
उत्तर प्रदेश के संभल में हुए काेल्ड स्टाेरेज हादसे में शुक्रवार दाेपहर तक मलबे से 21 लाेगाें काे बाहर निकाला गया. इनमें से 13 की माैत हाे चुकी है. जबकि 11 काे मुरादाबाद हाॅस्पिटल में एडमिट कराया गया है.गुरुवार काे यहां काेल्ड स्टाेरेज की 100 फीट लंबी छत ढह गई थी. 24 घंटे से रेस्क्यू चल रहा है. अभी 3-4 घंटे रेस्क्यू चलने का अनुमान है. रातभर डीएम और डीआईजी समेत सीनियर अधिकारी माैके पर जुटे रहे हैं.DIG शलभ माथुर ने बताया, NDRFSDRकी टीम ने रात भर रेस्क्यू चलाया.
 
हमें 24 लाेगाें के मलबे में दबे हाेने की जानकारी मिली थी. 21 काे निकाला जा चुका है. अभी 3 मिसिंग हैं, उनकी तलाश तक सर्च अभियान चलाया जाएगा.DM मनीष बसंल ने बताया कि, गुरुवारदाेपहर 12 बजे से रेस्क्यू शुरू हुआ था.रातभर में छत की कंक्रीट काे हटाया गया.अब आलू के बाेरे हैं, उनकाे एक-एक करके हटाया जा रहा है. इस कारण वक्त लग रहा है. उधर, काेल्ड स्टाेरेज के मालिक अंकुर अग्रवाल और राेहित अग्रवाल के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
Powered By Sangraha 9.0