महाराष्ट्र में वायरस का डबल अटैक

18 Mar 2023 14:14:53
 
 


Virus
 
 
 
राज्य में एक बार फिर काेविड-19 के मामले बढ़ने लगे हैं. काेराेना के साथ अब एच3एन2 वायरस भी लाेगाें के लिए एक बड़ा खतरा पैदा कर रहे हैं. चाैंकाने वाली बात ये है कि, राज्य में एक बार फिर काेराेना के मामलाें में तेजी देखी गई है. एक दिन में काेविड-19 के मामले दाेगुने से ज्यादा हाे गए हैं. इतना ही नहीं, वायरस की चपेट में आने से दाे लाेगाें की माैत भी हाे गई है.राज्य में अब तक काेराेना से 1.48 लाेगाें की जान जा चुकी है. बता दें कि, साेमवार काे काेराेना के 61 केस मिले थे. वहीं मंगलवार काे 155 नए केस सामने आए. राज्य में बढ़ते एच3एन2 वायरस और काेविड-19 मामलाें के मद्देनजर राज्य भर के सभी अस्पतालाें काे अलर्ट पर रहने काे कहा गया है.
 
मीडिया से चर्चा करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कहा कि, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की माैजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की एक अहम बैठक हुई थी. इसके बाद सभी अस्पतालाें काे अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया था.उन्हाेंने कहा कि, एच3एन2 वायरस राज्य में फैल रहा है, लेकिन चिंता करने की काेई जरूरत नहीं है. लाेगाें काे भीड़- भाड़ वाली जगहाें पर नहीं जाना चाहिए, मास्क पहनना चाहिए और साेशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी चाहिए.
Powered By Sangraha 9.0