पुणे, 17 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
मसाज सेंटर में जाकर स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर डेढ़ लाख रुपए की फिरौती मांगनेवाले को सहकारनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शिकायतकर्ता को धमकाया कि, उसके पास मसाज सेंटर में सेक्स रैकेट चलाने के सबूत हैं और पुलिस केस नहीं बनाने की शर्त पर लड़की की मांग की. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अजीत मधुकर वाले (उम्र- 27 वर्ष, निवासी-हड़पसर) है. यह घटना अहिल्यादेवी चौक की सिटी 43 होटल की मैजिस्टिक मसाज सेंटर में घटी. इस मामले में विश्वजीत महादेव काले (उम्र-24 वर्ष, निवासी-स्वर्ग होस्टल, झील कॉलेज के पास आंबेगांव) ने शिकायत दर्ज कराई है. विश्वजीत काले मैजेस्टिक मसाज सेंटर में मैनेजर है. यह जानकारी पुलिस ने दी. आरोपी अजीत वाले एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर है. अजीत वाले गुरुवार की दोपहर मसाज सेंटर में गया और वहां उसने स्वयं को पुलिस अधिकारी बताया. उसने मैनेजर विश्वजीत को कहा कि, तुम्हारे यहां सेक्स रैकेट चलता है. यह कहकर उसने लड़की की मांग की. इसके साथ ही उसने एक महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत की और केस नहीं करने के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की. इस मामले में जांच टीम के समीर शेंडे कर रहे हैं.
नहीं चल रहा था सेक्स रैकेट...
मसाज सेंटर में सेक्स रैकेट नहीं चल रहा था, यहां महिला कर्मचारी काम करती हैं. आरोपी ने यहां आकर वेश्या व्यवसाय शुरू होने की बात कहकर पैसों की मांग की. - सावलाराम सालगांवकर (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक)