पुणे, 17 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
कल्याणीनगर में एक नाबालिग लड़की ने एक प्राइवेट होस्टल की 4 थी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद लड़की के रिश्तेदार उसके शव को लेकर येरवड़ा पुलिस स्टेशन पहुंचे. लड़की के रिश्तेदारों ने आरोपी का तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आत्महत्या करने वाली लड़की के मित्र द्वारा भी खरालवाड़ी में आत्महत्या करने की जानकारी पुलिस को दी. आत्महत्या करने वाली लड़की का नाम अस्मिता परशुराम धोत्रे (उम्र-17 वर्ष) है. इस मामले में लड़की की मां ने येरवड़ा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके अनुसार जॉनी कुरियन, राजेश कांबले और जनकशाही पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही जयेश मंगलवेढेकर (निवासी-खरालवाड़ी, पिंपरी) आत्महत्या करने वाले दोस्त का नाम है. पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार मृतक अस्मिता ने गुरुवार की शाम बहन के मोबाइल पर कॉल करके बताया कि मेरा तीनों आरोपियों के साथ पैसों का व्यवहार है. वे मुझसे पैसों के लिए मांग कर रहे हैं. जिसके कारण मुझे बहुत मानसिक परेशानी हो रही है. इसलिए मैं उनके पास जा रही हूं. इसके बाद देर रात तक वह घर वापस नहीं आई तो उसकी सहेली ने घर पर फोन करके बताया कि वह सह्याद्री हॉस्पिटल में भर्ती है उसके हाथ की नस कटी हुई नजर आ रही है. इसके बाद लड़की के घर वाले हॉस्पिटल पहुंचे. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाने के बाद परिजन उसका शव येरवड़ा पुलिस स्टेशन ले गए. उसके परिजनों ने वहां भारी भीड़ कर दी थी. जिसके कारण वातावरण तनावपूर्ण हो गया था. पुलिस ने रिश्तेदारों से चर्चा कर रिपोर्ट दर्ज कर ली. इसके बाद उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का कारण ज्ञात होगा
संबंधित नाबालिग लड़की के रिश्तेदारों ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज कराया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का सही कारण पता चल पाएगा. - किशोर जाधव, सहायक पुलिस उपायुक्त