भारी हंगामे के चलते पूरे सप्ताह संसद ठप

    18-Mar-2023
Total Views |
 
 
 

sansad 
 
जनता की गाढ़ी कमाई के 60 कराेड़ रुपए सांसदाें के चलते पानी में गए भारी हंगामे के चलते पूरे सप्ताह संसद ठप रही, सांसदाें के रवैये के चलते जनता की कमाई के 60 कराेड़ रुपये पानी में चले गए. गाैरतलब है, संसद की कार्रवाई पर प्रतिदिन 12 कराेड़ रुपये खर्च हाेते हैं.जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि कामकाज के बजाय राजनीति चमकाने संसद में हंगामा करते हैं और असली मुद्दा पीछे छूट जाता है. बजट सत्र में अडानी व राहुल गांधी के बयान पर सत्ता पक्ष व विपक्ष अपनीअपनी जिद पर अड़े रहे जिससे संसद का कामकाज प्रभावित हुआ. वार्ता के अनुसार सप्ताह के बाकी दिनाें की तरह शुक्रवार काे भी लाेकसभा में सुबह 11 बजे जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ.