चिखली, 17 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस के डकैतीरोधी टीम ने चिखली पुलिस स्टेशन की सीमा में अभियान चलाकर 9.68 लाख रुपये कीमत का गुटखा जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई बुधवार की रात की है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शाकिर शब्बीर अंसारी (उम्र 23 वर्ष, नि. गंजपेठ, पुणे), चांद गुलाम शेख (उम्र 42 वर्ष, नि. पुणे) और नफीज शरीफ अहमद अंसारी (उम्र 34 वर्ष, नि. कोंढवा) हैं. पुलिस के मुताबिक, जब पुलिस चिखली क्षेत्र में रात्रि के समय गश्त कर रही थी, तभी पुलिस की गाड़ी को देख एक मोपेड और एक टेंपो की रफ्तार तेज हो गई. इससे पुलिस को उन पर शक हुआ और पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया. पुलिस ने तीनों को दबोचकर तलाशी ली. पुलिस को टेम्पो (एमएच 14 जीटी 0504) में 28 बोरियों में 9 लाख 68 हजार 528 रुपये का गुटखा और 4 लाख 43 हजार 500 रुपये की नकद रकम मिली. पुलिस ने उसके पास से गुटखा, नकद रकम व कार सहित कुल 17 लाख 12 हजार 28 रुपये मूल्य का माल जब्त कर लिया. आरोपियों के खिलाफ चिखली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई डकैतीरोधी टीम के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र बर्गे, सहायक पुलिस निरीक्षक नकुल न्यामणे, पुलिसकर्मी राहुल खड़गे, प्रवीण माने, उमेश पुलगम, विक्रांत गायकवाड़, नितिन लोखंडे, प्रशांत सैद, औदुंबर रोंगे आदि की टीम ने की.