स्मिथ, धाेनी जैसे कप्तानाें से बहुत कुछ सीखा: डु प्लेसिस

02 Mar 2023 20:40:29


Captain
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपने करियर ए दाैरान ग्रेम स्मिथ और महेंद्र सिंह धाेनी जैसे खिलाड़ियाें से कप्तानी सीखने की बात कही है.डु प्लेसिस ने बुधवार काे जारी आरसीबी की पाॅडकास्ट में कहा- ‘‘मेरे अंदर हमेशा महान कप्तानाें से सीखने की चाह थी, यह (नेतृत्व) हमेशा कुछ ऐसा था जिसके बारे में मैं राेमांचित था. जब मैं शुरू में दक्षिण अफ्रीकी टीम में आया तब ग्रेम स्मिथ कप्तान थे. मुझे लगता था, वाह, जब वह बाेलते हैं ताे उनकी एक अद्भुत उपस्थिति हाेती है. वह बाेलते समय कमरे में हावी हाे जाते हैं. मैं उनसे काफी प्रभावित हुआ. ’’ दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम में समय बिताने के बाद डु प्लेसिस 2011 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए, जहां उन्हें धाेनी की कप्तानी में खेलने का माैका मिला.
Powered By Sangraha 9.0