वनडे में भारत की सबसे बुरी हार : प्रशंसकाें में नाराजगी

    20-Mar-2023
Total Views |
 
 

cricket 
 
भारत काे वनडे इतिहास की सबसे बुरी हार मिली है. टीम काे दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने दस विकेट से हरा दिया. टीम 234 बाॅल रहते हार गई्.इस लिहाज से यह हमारी वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार है. पिछला रिकाॅर्ड 212 बाॅल का था.न्यूजीलैंड ने 2019 में हमें हेमिल्टन में हराया था.टीम छठी बार 10 विकेट से हारी है.कभी न भूलने वाली इस हार की इबारत लिखी कंगारू ओपनर और तेज गेंदबाजाें ने. ओपनर ट्रेविस हेड (नाबाद 51 रन) और मिचेल मार्श (नाबाद 66 रन) ने 66 बाॅल पर नाबाद 121 रनाें की साझेदारी की. दाेनाें ने अर्धशतक जमाया.गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क (5 विकेट) की अगुवाई में शाॅन एबाॅट ने 3 विकेट और नाथन एलिस ने दाे विकेट लिएवशाखापट्टनम के डाॅ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में कंगारुओं ने पहले ताे भारत काे 26 ओवर में 117 के सामान्य से स्काेर पर समेटा.
 
उसके बाद 118 रनाें का टारगेट 11 ओवर में बगैर विकेट गंवाए हासिल कर लिया.इस जीत से तीन मैचाें की सीरीज राेमांचक माेड़ पर आ गई है. अब दाेनाें टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च काे चेन्नई में खेला जाएगा.टाॅस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 3 रन के टीम स्काेर पर ओपनर शुभमन गिल एक रन बनाकर आउट हाे गए्.उन्हें तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पाॅइंट पर मार्नस लाबुशेन के हाथाें कैच कराया. फिर राेहित शर्मा भी 13 रन बनाने के बाद स्टार्क की ही बाॅल पर आउट हुए्. उन्हें स्टीव स्मिथ ने स्लिप पर कैच किया. कप्तान के बाद खेलने आए सूर्यकुमार यादव 0 पर, केएल राहुल 9 रन बनाकर और हार्दिक पंड्या 1 रन बनाकर आउट हुए्. ये तीनाें दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.