निशानेबाजी विश्व कप में सरबजाेत ने जीता स्वर्ण

23 Mar 2023 15:43:26
 


shooting
 
भारत ने पहले दिन जीते दाे पदक; 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के टाॅप पर रहसरबजाेत सिंह ने बुधवार काे आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की पुरुष एयर पिस्टल प्रतियाेगिता में स्वर्ण जीतकर आयाेजन में भारत काे पहला पदक दिलाया.सरबजीत ने यहां दस मीटर एयर पिस्टल प्रतियाेगिता के फाइनल में अजरबैजान के रुस्लान लुनेव काे 16-0 से मात दी. सरबजीत के हमवतन वरुण ताेमर ने कांस्य पदक हासिल किया.क्वालिफिकेशन राउंड में 21 वर्षीय सरबजाेत 585 अंकाें के साथ शीर्ष पर रहे, जबकि चीन के लियू जिनयाओ 584 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे.सरबजाेत ने छह क्वालिफिकेशन सीरीज में 98, 97, 99, 97, 97, 97 के स्काेर के साथ शानदार फाॅर्म का प्रदर्शन किया.
 
रैंकिंग दाैर में सरबजाेत और लियू जिनयाकाे के साथ स्विट्जरलैंड के जेससाेलारी (583), उज्बेकिस्तान के व्लादिमीर स्वेचिंकाे (582), डेनमार्क के फ्रेडरिक लार्सन (580), चीन के झांग जी (580), रुस्लान (579) और वरुण (579) ने भी जगह बनायी.रैंकिंग दाैर के अंत में, सरबजाेत (253.2 अंक) और रुस्लान (251.9) ने क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया, जबकि वरुण ने 250.3 अंक हासिल कर कांस्य पदक जीता.शीर्ष स्थान की जंग में हालांकि रुस्लान का सरबजाेत से काेई मुकाबला नहीं था.सबसे पहले 16 अंक पर पहुंचने वाले खिलाड़ी काे स्वर्ण दिया जाना था और सरबजाेत ने रुस्लान काे 16-0 से राैंदकर जीत हासिल कर ली.
Powered By Sangraha 9.0