कश्मीर के मैदानी इलाकाें में बारिश से माैसम में हुआ सुधार

    27-Mar-2023
Total Views |
 
 
 

Kashmir 
केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनाें से घाटी के ऊपर भागाें में ताजा हिमपात और मैदानी इलाकाें में बारिश हाेने के बाद रविवार काे माैसम में सुधार हुआ.माैसम विभाग ने इस दाैरान अगले 24 घंटाें में कश्मीर संभाग में मुख्य रूप से शुष्क माैसम और जम्मू संभाग में एक या दाे स्थानाें पर बहुत हल्की बारिश हाेने की संभावना व्यक्त की है.माैसम विभाग ने कहा कि गुलमर्ग के स्की रिसाॅर्ट सहित कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकाें में बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकाें में पिछले कुछ दिनाें के दाैरान बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई. पूरे कश्मीर घाटी में दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे दर्ज किया गया.
 
श्रीनगर में कई दिनाें तक भीगे माैसम के बाद आसमान के साफ हाेने से सूरज दिखाई दिया. श्रीनगर में रविवार काे न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जाे पिछली रात 5.8 डिग्री सेल्सियस था. इस अवधि के दाैरान जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक था.श्रीनगर में भी पिछले 24 घंटाें के दाैरान आज सुबह साढ़े आठ बजे तक 4.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. काजीगुंड में एक दिन पहले के 4.6 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 5.0 डिग्री सेल्सियस कम तापमान था. इस दाैरान 6.4 मिमी बारिश हुई. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान एक दिन पहले शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.