कश्मीर की पहाड़ियाें पर हिमपात तथा मैदानी इलाकाें में बारिश हुइ

    03-Mar-2023
Total Views |
 
 


Kashmir
 
जम्मू कश्मीर में विश्वप्रसिद्ध टूरिस्ट रिसाॅर्ट्स गुलमर्ग सहित घाटी के ऊपरी इलाकाें में गुरुवार काे ताजा हिमपात हुआ जबकि मैदानी इलाकाें में बारिश हुई.माैसम विभाग के कार्यालय ने कहा कि राजधानी श्रीनगर में 2.9 मिमी, श्रीनगरजम्मू नेशनल हाइवे पर काजीगुंड में 3.9 मिमी, पहलगाम के पर्यटनस्थल में 9.3 मिमी, कुपवाड़ा में 4.9 मिमी, काेकेरनाग में 1.8 मिमी और गुलमर्ग के स्की रिसाॅर्ट में बारिश हुई है. उत्तरी कश्मीर में पिछले 24 घंटाें के दाैरान गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 4.4 मिलीमीटर बारिश और 2.5 सेंटीमीटर हिमपात हुआ. माैसम विभाग के कार्यालय ने कहा कि वर्तमान में अधिकांश स्थानाें पर बादल छाए हुए हैं, जबकि कुछ स्थानाें पर बारिश हाे रही है. माैसम में काेई खास बदलाव की संभावना नहीं है और 5 मार्च तक बादल छाये रहने के आसार हैं.
इसके बाद 10 मार्च तक माैसम साफ रहेगा.आज ज्यादातर समय आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानाें पर बारिश की संभावना है. बारिश की फुहाराें की तीव्रता हल्की से मध्यम रहेगी. ऊंचाई वाले इलाकाें में हल्की से मध्यम बारिश भी संभव है. दिन का तापमान सामान्य के आस-पास बना रहेगा और किसी खास वृद्धि या गिरावट की उम्मीद नहीं है.