4 मार्च काे गुजरात-मुंबई के बीच पहला मुकाबला; 26 काे खेला जाएगा फाइनल विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग का मस्कट शेरनी है. इसकाे शाक्ति नाम दिया गया है. गुरुवार काे BCCI सचिव जय ने इसे जारी किया. इसका वीडियाे BCCI ने साेशल मीडिया पर पाेस्ट किया है. पहली बार हाे रहे WPL के जाेरदार ओपनिंग की भी तैयारी की गई है. ओपनिंग सेरेमनी में बाॅलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी प्रस्तुति देंगी. लाइव इवेंट में एक्ट्रेस बाॅलीवुड के बेहतरीन गानाें पर डांस करेंगी. महिला प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच 4 मार्च काे मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा.
पहले सीजन में चार डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. लीग के पहले सीजन में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वाॅरियर्स शामिल हैं.विमेंस प्रीमियर लीग के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. BCCI नमंगलवार काे फिक्सर जारी किया. 23 दिन तक चलने वाली लीग की शुरुआत 4 मार्च काे मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात-मुंबई मैच के साथ हाेगी. जबकि फाइनल मुकाबला 26 मार्च काे मुंबई के ब्रेबाेर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इन्हीं दाे स्टेडियम में पूरी लीग खेली जाएगी.