चाैथा एस. बालन क्रिकेट चैंपियनशिप टी-20 इंटरक्लब 2023 टूर्नामेंट

    31-Mar-2023
Total Views |
 
 
 


Sports
पुनीत बालन ग्रुप टीम नाॅकआउट दाैर में; माणिकचंद ऑक्सीरिच की दूसरी जीतपुनीत बालन ग्रुप द्वारा आयाेजित चाैथा एस. बालन क्रिकेट चैंपियनशिप टी-20 इंटरक्लब क्रिकेट 2023 टूर्नामेंट में पुनीत बालन ग्रुप की टीम ने लगातार तीसरी जीत के साथ टूर्नामेंट के नाॅक-आउट चरण में प्रवेश किया. माणिकचंद ऑक्सीरिच की टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की.सहकारनगर के शिंदे हाईस्कूल मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में बायें हाथ के तेज गेंदबाज सचिन भाेंसले की धारदार गेंदबाजी और हैट्रिक के दम पर पुनीत बालन ग्रुप की टीम ने पुणे पुलिस टीम काे आसानी से हराकर नाॅकआउट चरण में अपनी जगह प्नकी कर ली. सचिन भाेसले की गेंदबाजी ऐसी थी कि उन्हाेंने 4 में से 2 ओवर बिना रन दिए फेंके और सिर्फ 7 रन देकर हैट्रिक के साथ 4 विकेट लिए.
 
दूसरी तरफ धीरज फटांगरे ने भी 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए. पुणे पुलिस की टीम की पारी 24 रन पर ढेर हाे गई. यश डी. एकमात्र बल्लेबाज रहे जाे दाेहरे अंक के स्काेर तक पहुंच सका. सचिन भाेंसले ने नाबाद 21 रन बनाकर पुनीत बालन ग्रुप काे 2.1 ओवर में आसान जीत दिलाई.हर्ष सांघवी के 67 रन की मदद से माणिकचंद ऑक्सीरिच ने अष्टपैलु स्पाेर्ट्स फाउंडेशन काे 50 रन से आसानी से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए माणिकचंद ऑक्सीरिच ने स्काेरबाेर्ड पर 185 रन जाेड़े. हर्ष संघवी ने 32 गेंदाें में 6 चाैकाें और 5 छक्काें की मदद से 67 रन बनाए.दिलीप मालवीय (42 रन) और हर्ष ओसवाल (36 रन) ने भी रनाें का याेगदान दिया. इस चुनाैती के सामने अष्टपैलु स्पाेर्ट्स फाउंडेशन की पारी 135 रनाें तक सीमित रह गई. माणिकचंद ऑक्सीरिच टीम के राेहन फंड (3-20), अक्षय जाधव (2-15) और निखिल भाेगले (2-17) ने अपनी सटीक गेंदबाजी से टीम की जीत आसान कर दी.