खिलाड़ी कम पड़े ताे 51 साल के जेराेमिर जागर खेले ताकि क्लब टूर्नामेंट में बना रहे और स्पाॅन्सरशिप मिलती रहे

    04-Mar-2023
Total Views |
 
 

Sports 
 
51 साल के जेराेमिर जागर की दाढ़ी जैसे-जैसे सफेद हाे रही है, वैसे ही खेल की दुनिया में उनका कद बढ़ता जा रहा है. जागर एक प्राेफेशनल आइस हाॅकी खिलाड़ी हैं, जाे अब स्वयं काे इस खेल के लेजेंड के रूप में स्थापित कर चुके हैं, और शायद ऐसे स्तर पर पहुंच चुके हैं जहां व्यक्तिगत उपलब्धियाें से ज्यादा खेल का विकास ज्यादा महत्वपूर्ण उद्देश्य बन जाता है. जागर यही कर भी रहे हैं.
चेक रिपब्लिक के जागर ने 15 साल की उम्र में आइस हाॅकी खेलना शुरू किया. प्रतिष्ठित नेशनल हाॅकी लीग में वे 24 सीजन में 9 टीमाें के लिए खेले और दाे बार पिट्सबर्ग पेंगुइन्स के लिए स्टेनली कप जीता.
 
1998-99 में वे लीग के सबसे वैल्यूएबल खिलाड़ी चुने गए्. 1921 अंकाें के साथ वे लीग के दूसरे हाईएस्ट स्काेरर हैं. 42 साल की उम्र में वे एनएचएल में हैट्रिक करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने. हालांकि, 4 साल पहले उन्हाेंने लीग से संन्यास ले लिया, पर आइस हाॅकी नहीं छाेड़ा.हाल ही में जेराेमिर जागर ने अपने प्राेफेशनल करियर का 1099वां गाेल किया और रिकाॅर्ड बनाया. उन्हाेंने लीग और इंटरनेशनल मैचाें में कुल गाेल के मामले में कनाडा के वेन ग्रेट्जकी काे पीछे छाेड़ा.जागर ने ये कारनामा चेक रिपब्लिक की लीग चेक एक्स्ट्रालिगा में क्लाडेनाे नाइट्स की तरफ से खेलते हुए किया. मजेदार बात यह है कि जिस टीम के लिए जागर खेल रहे थे, उसके मालिक भी वे खुद ही हैं.
 
2017 से इस टीम के लिए खेल रहे जागर से 2018 में एनएचएल से संन्यास लेने के बाद से टीम की अधिकतर हिस्सेदारी स्वयं खरीद ली थी. इस सीजन में जागर ने मैदान पर नहीं उतरने का फैसला किया था.लेकिन दिसंबर में टीम के खिलाड़ी बीमार पड़ गए्.टीम पूरी न हाेने पर उसके रेलीगेट हाेने का खतरा था ताे जागर खुद मैदान पर उतर गए और सीजन में वर्ल्ड रिकाॅर्ड कायम कर दिया.जागर अपना 35वां प्राेफेशनल सीजन खेल रहे हैं.जागर के लिए लीग में खेलने का मकसद अपने शहर के घरेलू क्लब कल्दनाे नाइट्स काे चलाए रखना है, जहां वे बड़े हुए थे. फिलहाल उनका क्लब लीग में सबसे नीचे है. जागर के अलावा स्पाॅन्सर्स के पास इस क्लब से जुड़ने का और काेई कारण नहीं है.