कुंभ

06 Mar 2023 13:56:27
 
 

Pisces 
 
नाैकरी में कार्यरत लाेगाें काे कुछ नई उपलब्धियां हासिल करने का माैका मिलेगा.आपकाे काेई किसी संपत्ति में हाथ डालने से पहले परिवार के सदस्याें से बातचीत करनी हाेगी, नहीं ताे आप फंस सकते हैं. आपकाे अपनी सेहत के प्रति सावधान रहना हाेगा. इस सप्ताह कामकाज में इच्छानुरूप परिणाम कम आएंगे. आत्मविश्वास बनाए रखें. व्यर्थ विवादाें से दूर रहें. भागदाैड़ अधिक हाेने से थकान हाे सकती है. जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. आप विस्तार उपरांत आय का स्राेत खड़ा कर पाएंगे. संतान की ओर से सुख प्राप्त हाेगा. आप उनके साथ अच्छा समय बिता पाएंगे.
 
 कैरियर/बिजनेस : नाैकरीपेशा के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रह सकता है.कुछ मामलाें में भाग्य भी आपका साथ देगा. व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता हासिल हाेगी. छात्राें के लिए सप्ताह सफलता प्राप्त करने वाला रहेगा. आपके मेहनत के बलबूते किसी भी कार्य काे सफलतापूर्वक करने में सक्षम रहेंगे.
 
 रिलेशनशिप : आपका मधुर व्यवहार लाेगाें काे अपनी ओर आकर्षित करेगा.आप अपनी मधुर बाताें से लाेगाें काे अपने पक्ष में करने में सफल हाेंगे. मन में माता-पिता की सेवा का भाव सदा रहेगा, उनका आशीर्वाद भी प्राप्त हाेगा. ससुराल पक्ष से मान-सम्मान प्राप्त हाेगा.
 
 हेल्थ : इस सप्ताह आपकाे सेहत के प्रति किसी तरह की लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें क्याेंकि आपकाे इसका बड़ा नुकसान हाे सकता है. सेहत में उतारचढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. इससे आपका मन किसी एक चीज़ पर एकाग्र नहीं हाे पाएगा. असंतुलित खान-पान के चलते आपकी सेहत गड़बड़ हाे सकती है.
 
 लकी डेट : 9, 10, 11
 
 कलर : गुलाबी, सफेद, लाल
 
 लकी दिन : मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह आपकाे अपनी क्षमता का सही उपयाेग करने की जरूरत हाेगी.
 
 उपाय : तांबे का कड़ा धारण करें, श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें.
Powered By Sangraha 9.0